सरकार का निर्देश, देश मे फैले वैश्विक महामारी में किसी गरीब को भूखे मरने नही दिया जाएगा : बिकास कुमार

निरसा(रिपोर्ट- बी के सिंह) :- देश मे फैले वैश्विक महामारी कोरोना से जंहा जनता भयाक्रांत है, महामारी से बचने के लिये पीएम मोदी और राज्य सरकार की अपील का जनता समर्थन करते हुये उसका अनुपालन कर रही हैं वैसे परिस्थिति में गरीबों के खाने की क्या मुकम्मल ब्यवस्था है के संदर्भ में सिटी लाइव से औपचारिक बातचीत में निरसा प्रखण्ड विकास पदाधिकारी बिकास कुमार राय ने विस्तृत जानकारी देते हुये कहा की सभी कार्ड धारियों को दो दो माह का राशन दिया जा रहा है. उसके बाद वैसे लोंगों का जिनका राशन कार्ड नही बना है और गरीब हैं उन सभी लोंगों को पंचायत राज झारखण्ड राज्य के आकस्मिक खाद्यान्न कोष सभी मुखिया के द्वारा दस दस किलो चावल दिया जा रहा है. इसके अलावा जिनका राशन कार्ड नही मिला है और अप्लाई किया है उनका राशन पीडीएस दुकान से मिलेगा. उन्होंने आगे बताया कि मुख्य मंत्री दाल भात योजना के अंतर्गत निरसा प्रखण्ड में तीन नये भोजनालय केंद्र पंडरा मोड़,निरसा कांटा,और चिरकुंडा मोड़ पर खोले गए हैं, जिसका उद्घाटन निरसा विधायक अपर्णा सेन गुप्ता ने की है. एक बैंक ऑफ इंडिया के सामने चल रहा है. चार भोजनालय केंद्र खोले गये हैं. इस केंद्र से हर ब्यक्ति को पांच रुपये में भर पेट भोजन नसीब होगा. उन्होंने कहा कि इसके अलावा निरसा थाना स्तर पर कैंटिंग की ब्यवस्था की गई है. इसके अतिरिक्त भी यदि किसी को भूख की समस्या हो, भोजन नही मिल रहा हो, सभी पंचायत भवन में कोरेंटइन सेंटर बनाया गया है वंहा जाये वंहा मुखिया द्वारा खाना खिलाया जाएगा.