8 लेन सड़क को लेकर बुद्धिजीवी नागरिक मंच का प्रेसवार्ता, विधायक ने बताया साजिश

धनबाद: कोयलांचल धनबाद में बनने वाली आठ लेन सड़क को झारखंड की वर्तमान झामुमो सरकार ने रोक लगा दी है जिसके बाद से यह सड़क जानलेवा हो गया है. आए दिन सड़क पर घटना दुर्घटना घटती रहती है. जिसको लेकर आज बुद्धिजीवी नागरिक मंच की ओर से एक प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया.

बुद्धिजीवी नागरिक मंच के इस कार्यक्रम में धनबाद विधायक राज सिन्हा भी पहुंचे और उन्होंने झामुमो सरकार पर जमकर निशाना साधते हुए कहा कि वर्तमान झारखंड के सरकार विकास विरोधी कार्य कर रही है. कोई भी विकास का काम कोई भी सरकार करें उस पर रोक नहीं लगानी चाहिए.

उन्होंने कहा कि लगभग 25% काम इस सड़क पर हो चुका है और आधे अधूरे सड़क निर्माण कार्य को रोक देने के कारण घटना दुर्घटना उस सड़क पर बढ़ गई है. जिस को ध्यान में रखते हुए सरकार जल्द ही इस सड़क का निर्माण करवाएं.

उन्होंने कहा कि साजिश के तहत सड़क निर्माण के कार्य को रोका गया है. अगर आठ लेन सड़क नहीं भी हो तो कम से कम फोरलेन सड़क ही निर्माण सरकार करवा दें ताकि लोगों के जान के साथ खिलवाड़ ना हो.