सरकार के जनहित विरोधी नीतियों के खिलाफ वाम मोर्चा का विरोध मार्च

धनबाद: केंद्र सरकार की जनविरोधी किसान विरोधी और निजी उपक्रम सरकारी उपक्रमों का निजी करण की नीतियों को लेकर आज वाम दलों ने विरोध मार्च निकाला. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार की नीतियों के खिलाफ 26 नवंबर को भारत बंद का आवाहन किया गया है जिसका वामदल भी भरपूर सहयोग देगी.

भारत बंद को समर्थन देने के लिए आज वामदलों ने एक प्रदर्शन किया और रैली निकाली गई. यह रैली जिला परिषद मैदान से हटिया चौक होते हुए रणधीर वर्मा चौक तक पहुंची. जहां पर उन्होंने केंद्र सरकार की नीतियों का जमकर विरोध किया.  

वक्ताओं ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि केंद्र सरकार की नीति किसान विरोधी, जन विरोधी हैं और भारतीय जीवन बीमा निगम बीएसएनएल रेलवे आदि जैसे सार्वजनिक उपक्रमों को सरकार निजी हाथों में देना चाह रही है.  

सरकार का एकमात्र उद्देश्य देश के बड़े बड़े पूंजीपतियों को लाभ पहुंचाना है जिसको लेकर 26 नवंबर को भारत बंद का आवाहन किया गया है और यह बंद असरदार दिखेगा. उन्होंने कहा कि हर हाल में सरकार को अपना निर्णय वापस लेना होगा. सरकार देश को गुलामी की और फिर से ढकना जा रही है जो होने नहीं दिया जाएगा.