पैसे की तंगी: महारत्न कंपनी कोल इंडिया बंद करेगी अपनी पांच रीजनल सेल्स ऑफिस

धनबाद/कोलकाता: देश में चल सुस्त अर्थव्यवस्था का कुप्रभाव निजी कंपनियों के साथ-साथ सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनियों पर भी अब दिखने लगा है. ये कंपनियां भी खुलकर कॉस्ट कटिंग पर उतर आई हैं. ताजा मामला कोल इंडिया का है. सार्वजनिक क्षेत्र की विश्व की सबसे बड़ी कोयला उत्पादक कंपनी कोल इंडिया लिमिटेड ने देश के पांच शहरों में स्थित अपने रीजनल सेल्स ऑफिस (आरएसओ) बंद करने का निर्णय लिया है. छह मार्च को कोल इंडिया के निदेशक (मार्केटिंग) एस. एन. तिवारी ने पटना, लखनऊ, हैदराबाद, अहमदाबाद एवं चंडीगढ़ स्थित रीजनल ऑफिस को बंद करने का आदेश जारी किया है. रीजनल सेल्स मैनेजरों को जारी आदेश में कहा गया है कि 31 मार्च तक ऑफिस को बंद कर दिया जाए. ऑफिस के किराए, लीज सहित अन्य मामलों को 31 मार्च के पहले निपटा लें. विस्तृत परामर्श के लिए रीजनल सेल्स मैनेजरों को कोल इंडिया के जीएम (मार्केटिंग एवं सेल्स) से संपर्क करने को कहा गया है. रीजनल सेल्स ऑफिस में तैनात मानव संसाधन के स्थानांतरण संबंधी प्रक्रिया 31 मार्च तक पूरी कर ली जाएगी.