3 दिनों से डोनर के अभाव में रक्त नही मिलने से परेशान रही नेहा के परिजन, प्रतिभा दास ने पेश किया मिशाल

धनबाद: बलियापुर आमझोर निवासी नेहा कुमारी (उम्र-13) का इलाज धनबाद के निजी हॉस्पिटल में चल रहा है. हीमोग्लोबिन लेबल बहुत कम होने पर रक्त चढ़ाना बहुत जरूरी था. लेकिन कोई सहारा नही मिल रहा था. घरवाले तीन दिनों तक रक्त चढ़ाने के लिए रक्तदाता ढूंढने में परेशान रहे.

कोरोना वायरस के प्रकोप को देखते हुए कोई घर से निकलने को तैयार नही था. लेकिन इसी बीच इस मामले की टेलीफोनिक सूचना में समाजसेवी सह ह्यूमैनिटी हेल्पिंग हैंड्स के अध्यक्ष गौतम कुमार मंडल ने मित्र अभिनाश दास के धर्म पत्नी प्रतिभा दास से रक्तदान के लिए कहा जिसे उन्होंने माना और कोरोना वायरस जैसे महामारी के बीच अस्पताल पंहुच कर रक्तदान कर मिशाल पेश किया.