निरसा पुलिस ने जय माँ तारा भठ्ठे में की छापेमारी, 20 टन अवैध कोयला सहित 8 साइकिल किया जब्त

निरसा(बी के सिंह) :-  निरसा थाना प्रभारी सह इंस्पेक्टर सुभाष सिंह अपने अधिनस्त अधिकारियों के साथ बीती रात निरसा के फ़टका व महाकाल भठ्ठे सहित अन्य भट्ठों का निरीक्षण किया मगर कुछ नही मिला.  

लेकिन आज शनिवार को सुबह लगभग आठ बजे एसडीपीओ विजय कुमार कुशवाहा के साथ निरसा थाना प्रभारी सह इंस्पेक्टर सन्तोष सिंह अपने अधिनस्त अधिकारियों के साथ निरसा के शातिर अवैध कोयले के धंधेबाज बबलू सिंह के जय माँ तारा भठ्ठे में उस समय छापामारी की जब चोरी का कोयला साइकिल से लिया  जा रहा था.  

छापामारी के दौरान  चोर किसी तरह दीवार फांद कर भाग खड़े हुये. बीस टन कोयला आठ साइकिल  जप्त किया गया. सम्पर्क करने पर निरसा थाना प्रभारी सन्तोष सिंह ने सिटी लाइव को बताया कि कोयला चोरी रोकने की दिशा में बीती रात अभियान चलाया था. कई भट्ठों को चेक किया गया मगर कुछ नही मिला.  

उन्होंने कहा कि आज उन्हें गोपनीय सूचना मिली कि बबलू सिंह नामक धंधेबाज अपने जय माँ तारा भठ्ठे में साइकिल से कोयला ले रहा है, सूचना पर फौरी करवाई करते हुये एसडीपीओ विजय कुमार कुशवाहा के नेतृत्व में छापामारी की गई. जिस समय छापामारी की गई उस समय साइकिल से कोयला अनलोड किया जा रहा था, सूचना पक्की थी. छापामारी में बीस टन स्टीम कोयला सहित कई साइकिलें जप्त की गई. किसी की गिरफ्तारी नही हुई है.  

उन्होंने कहा कि बबलू सिंह कितना शातिर दिमाग का आदमी है इसी बात से पता चलता है कि पुलिस रात में निकली ही थी अब नही निकलेगी, यही सोच कर आज दिन के उजाले में सुबह सात बजे से कोयला लेना शुरू कर दिया था पकड़ा गया. जप्त कोयले को ईसीएल को सुपुर्द कर दिया गया. एक प्रश्न के उत्तर में कहा कि भठ्ठा व भठ्ठा मालिक पर नामजद प्राथमिकी दर्ज करने की प्रक्रिया की जा रही है.  

जानकर सूत्र के अनुसार अवैध कोयले के बल पर संचालित बबलू सिंह का जय माँ तारा भठ्ठा कभी बन्द नही होता. निर्वाधगति से चलता है. छापामारी का कोई असर नही. क्योकि पुलिस का ख़ौफ बिल्कुल नही है. पुलिस का छापा हो या एसओजी का कोई  फर्क नही  पड़ता  है. निरसा थाने में दर्ज प्राथमिकी के आधार पर समझा जा सकता है.