सिंदरी में अब कोई भूखा न  रहे  न सोय .

सिंदरी / बलियापुर 4 अप्रैल : (सतीश चंद्र मिश्र ) : पूरे विश्व में चीन से फैले कोविद - 19 वायरस से लड़ाई को लेकर काफी कश्मकश की स्थिति बनी हुई है और भारत में भी इस वायरस के संक्रमण पर काबू पाने के लॉकडाउन तक कर दिया गया हैं,  जिससे कई गरीबों व मजदूरों को खाने - पीने की सामानों को लेकर काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है जो कि रोज मेहनत मजदूरी या फिर भीख मांग कर अपना गुजारा करते थे. और वह लोग अभी घर से  बाहर नहीं निकल पा रहे है ना ही मेहनत मजदूरी कर पा रहे हैं या फिर भीख मांगने वाले भीख भी नहीं मांग पा रहे हैं.

राम कृष्ण मिशन व सनातन शिक्षण संस्थान की महिला सदस्यों ने  शुक्रवार को  अनोखी पहल की  सिंदरी  के 50  घरों में  सम्पर्क  कर  किया और साउथ होस्टल के  इर्द-गिर्द  झोपड़ियो में  जरूरतमंदो के बीच  भोजन  वितरण किया. सदस्यों ने बताया कि कोविड  - 19 के मद्देनजर उत्पन्न  विषम परिस्थितियों और मानवीय संवेदनाओं  के  कारण  सिंदरी में  कोई  भूखा न रहे  न सोये  को मूलमंत्र  मानकर  भोजन वितरण किया गया. सबका साथ  सबका  विकास  के तर्ज पर एल टाइप एस के-4शहरपुरा  मे महिलाओं  ने अपने  घरों  से भोजन  पैक्ट  दिया है.   मिशन व सनातन शिक्षण संस्थान  आगे भी  यह अभियान  जारी  देखेगा  कहा कि  प्रधानमंत्रीनरेन्द्र मोदी का लाकडाउन  के कारण   कोरोना  का प्रकोप  अन्य  देशों  से कम है  l

प्रोफेसर पिंकी ने कहा ये अतिसंवेदशील परिस्थिति है जिसमें मदद तो करना है पर मिलना जुलना नहीं है l ऐसे में दुरी बनाकर, समय - समय पर साबुन से हाथ धोना, जरुरत हो तभी घर से बाहर निकलना नहीं तो अपने परिवार के साथ घर पर ही रहे, उन्होंने निवेदन किया l

इसी क्रम में जन अधिकार मंच के अध्यक्ष रंजीत कुमार और उनकी टीम  27 मार्च से लगातार 50 लोगों का बनाया भोजन सिंदरी थाने को सुपुर्द कर दें रही है l जब उनसे बात किया तो बताया कि सामाजिक दुरी बनाये रखने के लिए माननीय प्रधानमंत्री बोले है, मै और मेरी टीम वही कर रहे है l 30 मार्च से  50 लोगों का भोजन थाना को सुपुर्द करने के बाद  प्रतिदिन असहाय लोगों को चिन्हित कर भोजन का पैकेट उनके ही घर पर टीम रंजीत के द्वारा लोग तक पहुँचाया जा रहा है  और आश्वस्त किया जा रहा हैं कि जब तक लॉकडाउन रहेगा तब तक मै आपलोगों को सहयोग करूँगा l

सिंदरी के वार्ड 54 स्थित सुंदर नगर व तांती बस्ती में सैकड़ों जरूरतमंदों के हाथ बनकर  महेंद्र प्रसाद मेहता ने आलू, प्याज,  दाल सहित पांच पांच किलो चावल और आंटा का वितरण किया. इसके अलवा उन्होंने सैकड़ो मॉस्क, हैंडवाश आदि भी 54 नंबर वार्ड में बाँटा  है l महेंद्र मेहता ने जब देखा कि पुलिस अधिकार किसी भी कोरोना से संदिग्ध मरीज को भेजने में असमर्थ महसूस करती है तो उन्होंने सिंदरी थाना प्रभारी राजकपूर को एक एम्बुलेंस दान में दें दिया ताकि किसी भी मरीज को अस्पताल ले जानने में देर ना हो और पुलिस विभाग अपने आप को असमर्थ ना समझे l

वहीं वर्तमान पार्षद गोपाल महतो भी लोगों के भी दिख रहे हैं और इस आपदा में माननीय प्रधानमंत्री के द्वारा निर्देशित कोई नहीं भूखा ना सोये को साकार करने हेतु खाद्य सामग्री बाँट रहे हैं l

इसी क्रम में कुछ युवा वर्ग भी 1अप्रैल से अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने परिषद के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य जूही शर्मा के नेतृत्व में गरीब एवं प्रतिदिन मांग कर भोजन करने वाले असहयो को इस कोरोनावायरस के  लोकडॉन में भोजन का पैकेट तैयार कर वैसे गरीबों असहायओ के हाथों में पहुंचाने का कार्य प्रारंभ किया. इस अवसर पर अ•भा• वी•प• नगर मंत्री अंकित मिश्रा ने कहा कि हम सभी माननीय प्रधानमंत्री जी के बताए मार्गों पर चलेंगे सुरक्षा हेतु अपने घरों में रहेंगे मैं इस महामारी में वैसे सभी लोगों को हाथ जोड़कर सम्मान करता हूं, जो इस जंग से लड़ने का काम में लगे हैं जैसे चिकित्सा के कामों में जुड़े लोग, सेना पुलिस के जवान, पत्रकार मीडिया के लोग,  देश के नेता, अभिनेता एवं इस आपदा में तन - मन - धन से सहयोग कर्मी हम सभी अपने भारत के जन - जन की सुरक्षा के लिए प्रधानमंत्री जी के साथ मिलकर खड़े हैं ताकि हमारा भारत सुरक्षित रहे आज लगभग 100 घरों में भोजन सिंदरी रंगामाटी आर• एम•फोर• स्थित कुष्ठ रोगियों के प्रेम नगर बस्ती में वितरण किया गया. इस कार्यक्रम में स्थानीय पुलिस प्रशासन का भी सहयोग काफी सराहनीय रहा.