संजीव सिंह को दुमका जेल भेजने पर सड़क पर उतरे भाजपाई, जेल आईजी के खिलाफ विरोध प्रदर्शन

झरिया: झरिया के पूर्व विधायक संजीव सिंह रातोरात जेल से दुमका जेल शिफ्ट किए जाने के बाद से भाजपाइयों में खासा नाराजगी है. यहां तक कि भाजपाई अब सड़क पर उतर कर जिला प्रशासन व जेल आईजी के खिलाफ नारेबाजी व विरोध प्रदर्शन करने लगे हैं.  

सोमवार को बस्ताकोला मोड़ में भाजपा के मंडल अध्यक्ष संतोष शर्मा के नेतृत्व में पदयात्रा की गई व जिला प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई. भाजपा नेताओं ने जेल आईजी के खिलाफ जमकर भड़ास निकाला.  

मंडल के प्रभारी एवं जिला के उपाध्यक्ष उमेश यादव ने कहा कि जिला प्रशासन व जेल आईजी कुछेक नेताओं के इशारे पर षड्यंत्र के तहत गलत कदम उठा रहे हैं. स्थानीय नेता भी संजीव सिंह और रागिनी सिंह की लोकप्रियता से घबरा कर इस तरह के कदम उठा रहे हैं ताकि इनकी लोकप्रियता को खत्म की जाए.  

उमेश यादव ने कहा कि ऐसे नेताओं को हम धूल चटाने का काम करेंगे. मंडल अध्यक्ष संतोष शर्मा के कहा कि हम सड़क से लेकर विधानसभा तक की लड़ाई लड़ेंगे. इस कार्यक्रम की अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष संतोष शर्मा व संचालन मंडल महामंत्री तरुण राय ने किया. जबकि धन्यवाद ज्ञापन मंडल के महामंत्री संतोष रवानी ने किया.