पहला कदम स्कूल में समर कैम्प का आयोजन

धनबाद : आज बुधवार को जगजीवन नगर स्थित दिव्यांग बच्चों की स्कूल पहला कदम मे समर कैम्प के चौथे दिन इन बच्चों के बीच डॉ. आद्या तथा श्रीमती मंजू दुदानि शामिल हुई. डॉ. आद्या तथा मंजू दुदानि इन दिव्यांग बच्चों के साथ दिल से जुड़ी हुई है. ये दोनो सदैव ही इन बच्चों से मिलने आती रही हैं.  

आज इन बच्चों को eye mask बनाना सिखाया गया तथा म्यूजिकल चेयर और चम्मच रेस कराया गया. म्यूजिकल चेयर मे अनमोल कुमार विजयी रहे तथा चम्मच रेस मे मुस्कान कुमारी प्रथम राहुल दास द्वितीय तथा फरहान तृतीय स्थान पर रहे. सभी विजेता छात्रों को पुरुस्कार दिए गये.   

अतिथियो के द्वारा बच्चों को अल्पाहार तथा चॉकलेट्स वितरित किए गये. बच्चों मे इस समर कैम्प को लेकर काफी उत्साह देखा गया. आद्या जी ने भी इन बच्चों के साथ बहुत ही अच्छा समय व्यतीत किया. समर कैम्प के आयोजन का मुख्य उद्देश्य ही इन बच्चों को डांस मस्ती, क्राफ्ट तथा ढेर सारी खुशिया बॉटना था जिसमे संचालिका अनिता जी तथा सभी शिक्षको का महत्वपूर्ण योगदान रहा. पहला कदम ने परिवार डॉ. आद्या का आभार प्रकट किया.