आजसू का राजगंज मंडल के कार्यकर्ता सम्मेलन

कतरास.  सरकार को चेताने का काम किया,सरकार बनी तो गाँव मे बिजली बिल आधा होगा. उक्त बातें टुंडी विधायक राजकिशोर महतो ने हीरक रोड तेतुलमारी में राजगंज मंडल के 17 पंचायत के कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करते हुये कहा. उन्होंने कहा कि झारखंड के सबसे विकसित क्षेत्र होगा. उन्होंने कहा कि गठबंधन में 8 नही हमने 17 टिकट की मांग की बात नही बनी, तो मान सम्मान के लिये आज अलग अलग लड़े.   

2019 का चुनाव आजसू के प्रतिष्ठा के सवाल. एकजुट होकर कार्य करे. पिछले बार 12 दिन में आपने हमको जीतकर विधयाक बनाया था. तब और अब में बहुत काम हुआ है. तैयारी मतदाताओं को करना है. 5 साल टुंडी में संगठन का काम किया. सब समुदाय को सम्मान दिया. महिलाओं की सम्मान दिया. किसी मे ताकत नही जो मुझे हारा सके. सबका वोट होगा आधा. गांव से विकास किया है. गाँव में पानी,बिजली की समुचित व्यवस्ता व सरकार बनी तो बिजली बिल आधा होगा.   

टुंडी का होगा चहुमुखी विकास,विकास किस चिडिया का नाम है वह अब दिखेगा. टुंडी झारखंड के सबसे विकशित विधानसभा होगा. ये मेरा आखरी चुनाव होगा. जनता जो चाहती है वह पूरा होगा. महादेव महतो ने कहा कि जे वी एम के शब्बा अहमद ने 15 साल में विधायक मंत्री बनने के बाद कोई भी विकास नही किया. जे एम एम के  दो बार मे टुंडी में क्या किया सब जानते है. भाजपा के विक्रम पांडेय आज तक टुंडी की जनता उन्हें पहचानते भी नही. हमारे उम्मीदवार की हर तरह से पलड़ा भारी है. दयानंद महतो ने कहा कि जे एम एम को राजनीति पहचान बिनोद बाबू ने दिया.

लोकसभा की तर्ज पर विधानसभा में भी अच्छा प्रदर्शन करना है. नरेश महतो आजसू पार्टी ही महिलाओं के सम्मन दे सकती है,सभी को कुर्सी, दर्री,चटाई देकर सम्मानित किया है. गांव टोला की समस्याओं का होगा समाधान. पेंसन दिलाया.

विधायक प्रतिनिधि नरेश कुमार महतो, हलधर महतो, अशोक चौहान,जीतेन्द्र नाथ महतो, मुखिया सह जिला कोषाध्यक्ष संतोष महतो उर्फ पवन मुखिया ने कहा कि काम के बल पर खुलकर मतदान करके विधायक को जिताये. केंद्रीय सदस्य रजनीश महतो,प्रखंड अध्यक्ष बीरेन्द्र कुमार सिंह मान सम्मान की लड़ाई लड़ने को आजसू ने करेगी.

पानी के जल स्तर को संरक्षण के लिये सभी पंचायत में जागरूकता पैदा कर गिरते जल स्तर को कायम रखने का कार्य किया है. मुखिया प्रतिनिधि राजेन्द्र प्रसाद महतो उर्फ रिंकू महतो ने कहा की क्षेत्र के चहुमुखी विकास के लिये आजसू को जिताये. बच्चे के भविष्य होगा उज्ज्वल. विधायक  के हाथों को मजबूत करें.

मौके पर हरि प्रसाद महतो,गंगाधर महतो, रमेश महतो,काजल दत्ता,चंदन महतो, जलेश्वर महतो, कृष्णा महतो, दीपक चौहान,दीपेश चौहान, हीरालाल सिंह,मंटू रवानी,अनील मल्लाह,उपेन्द्र प्रजापति,ईश्वरलाल महतो,छोटु रवानी,रौनक गुप्ता, राणा शर्मा, हरेन्द्र सिंह, राजेश मंडल,तुलसी रजक, सुभास महतो, मो रिजवान, गुड्डू सिंह, रमेश महतो,अजय सिंह,गोविंद ठाकुर,दिलीप महतो,तारकेश्वर महतो,राजू पासवान, पिंकी महतो,राजाराम चौहान,आनंद महतो,नारायण पाल,अशोक यादव,चेतलाल महतो,भगीरथ महतो,मौधा महतो, सहित अन्य लोग मौजूद थे. सम्मेलन का संचालन जिला उपाध्यक्ष नरेश महतो व अध्यस्ता  महादेव महतो ने किया.