सामान्य वर्ग के स्टूडेंट्स को मिलेगा छात्रवृत्ति योजना लाभ

रांची : शिक्षा विभाग की ओर से पूरे राज्य के 2 लाख स्टूडेंट्स को छात्रवृत्ति देने की योजना शुरू की जाएगी जिसमें क्लास 9 और 10 में पढ़ने वाले सामान्य वर्ग के स्टूडेंट्स को इस योजना का लाभ मिल सकता है.  

स्कूली शिक्षा और साक्षरता विभाग की ओर से छात्रवृत्ति वितरण के लिए बजट तैयार किया जाएगा. इसके लिए कुछ नियम बनाई जा रही है जिसमें छात्रवृत्ति वितरण के लिए क्लास से लेकर राशि और अन्य सभी शर्तों का निर्धारण किया जायेगा.  

राज्य में फिलहाल केवल अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और पिछड़े वर्ग के स्टूडेंट्स को ही छात्रवृत्ति का लाभ मिलता था लेकिन अब इस योजना के तहत  सामान्य वर्ग के स्टूडेंट्स को भी लाभ मिलेगा.  


Web Title : SCHOLARSHIP SCHEME BENEFITS WILL BE GIVEN TO GENERAL CLASS STUDENTS

Post Tags: