एक्टर और रेसलर दानिश ने गर्लफ्रेंड संग रचाई शादी, जिम में हुई थी मुलाकात

टीवी के मशहूर सीरियल ´सिया के राम´ में हनुमान का किरदार निभाने वाले एक्टर दानिश अख्तर सैफी ने आखिरकार शादी कर ली है. एक्टर और रेसलर दानिश ने 26 जनवरी 2018 को गर्लफ्रेंड नादिया शेख से शादी कर ली है. उन्होंने खुद अपनी शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं और लोगों को अपेन निकाह के बारे में जानकारी दी है.  

दानिश ने शादी के बाद दिए एक इंटरव्यू में बताया कि वह लोग एक-दूसरे को पिछले 2 साल से डेट कर रहे थे. दोनों के परिवार के राजी होने के बाद शादी कर दी गई. दानिश ने बताया कि गर्लफ्रेंड नादिया से उनकी मुलाकात एक जिम में हुई थी. यहीं दोनों में दोस्ती हुई और डेटिंग शुरू हो गई.

26 जनवरी को शादी करने की बात पर दानिश ने खुलासा किया कि नादिया की बहन की शादी भी 26 जनवरी को हुई. इसलिए दोनों बहनों ने साथ में शादी करने का प्लान बनाया और एक साथ ही कार्यक्रम संपन्न हुआ.  

दानिश ने अपने हनुमान के रोल के बारे में बताया कि टीवी शो सिया के राम के डायरेक्टर राम निखिल सिन्हा ने उन्हें रेसलिंग करते हुए देखा था. बाद में उन्होंने दानिश से कॉन्टेक्ट किया और इस प्रोजेक्ट के बारे में बताया. इसके बारे में जानने के बाद उसने तुरत हां कह दी थी. आपको बता दें कि दानिश जल्द ही अपकमिंग फिल्म ´कुरुक्षेत्र´ में भीम का किरदार निभाते नजर आएंगे.


Web Title : THE ACTORS AND RESSLER DANISH HAD BEEN MARRIED TO GIRLFRIENDS BRAUN, MET AT THE GYM