मसूड़ों की सूजन को मिनटों में कर देगी गायब

मसूड़ों में सूजन आम समस्या है, जो तकलीफ भी बहुत देती है. इससे मसूड़ों में लगातार दर्द रहता है. इस स्थिति में न तो ठीक से ब्रश किया जाता है न हीं ठीक से कुछ चबाया जाता है. कई बार तो मसूड़ों से खून निकलने लगता है. मसूड़ों में सूजन कई कारणों से हो सकती है जैसे जिंजिवीटीज़, पोषक तत्वों की कमी, मुंह की इंफैक्शन अन्य आदि. ऐसे कुछ लोग मार्कीट में मिलने वाले माउथवॉश या दर्द दूर करने वाली दवाइयों का इस्तेमाल करते है, जिनसे दर्द और सूजन दूर नहीं होती. ऐसे में कुछ घरेलू तरीके अपनाकर इसका इलाज किया जा सकता है, इससे कोई साइड-इफैक्ट या इंफैक्शन होने का डर भी नहीं है.

1. नमक का पानी
मुंह से जुड़ी किसी भी तरह की समस्या का इलाज नमक का पानी ही है. रोज नमक के पानी से कुल्ला करने से मुंह में होनी वाली इंफैक्शन से राहत मिलती है. मसूड़ों की सूजन दूर होती है.
2. लौंग
लौंग में यूगेनोल होता है, जिसमें मसूड़ों की सूजन और दर्द दूर करने के गुण होते है. इसलिए मसूड़ों में 2-3 लौंग रखकर उसका रस चुसें.
3. बबूल की छाल
बबूल के पेड़ की छाल मसूड़ों की सूजन से छुटकारा दिलाने में रामबाण नुस्खा है. बबूल की छाल को पानी में उबालकर माउथवॉश की तरह इस्तेमाल करें. दिन में 2 बार इस प्रक्रिया को अपनाने से जल्द राहत मिलती है.
4. कैस्टर ऑयल
कैस्टर तेल सूजन दूर करने के गुण होते है. द्रद वाली जगह पर कैस्टर ऑयल लगाने से सूजन और दर्द दोनों से राहत मिलती है.
5. अदरक
मुंह की इंफैक्शन से बचने के लिए अदरक काफी पुराना इलाज है. इससे मसूड़ों की सूजन में राहत मिलती है और मुंह के बैक्टीरिया से बचाव होता है.

Web Title : INFLAMMATION OF THE GUMS WILL DISAPPEAR IN MINUTES

Post Tags: