अनार के बीज’ से बने Lip Mask से पाएं गुलाबी होंठ

सर्दियों का मौसम वैसे तो बेहद लुभावना होता है. मगर, इस मौसम में त्वचा में रूखापन आ जाता है और त्वचा फटने लगती है. वैसे तो इस मौसम में शरीर की हर भाग की त्वचा रूखी हो जाती हैं मगर, सब से ज्यादा ड्रायनेस होंठों पर आती है. इस मौसम पर यदि होंठों का ध्यान न रखा जाए और उनकी केयर ठीक से न की जाए तो होंठ ड्राय होकर फटने लगते हैं. ऐसे में बाजार में बहुत सारे प्रोडक्ट्स आते हैं जो होंठों की मुलायमियत को बनाए रखते हैं. मगर, यह टेम्प्रेरी होते हैं. जब तक आप इनका यूज करेंगी तब तक यह आपके होंठों को मुलायम रखेंगे और जैसे ही आप इन्हें लगाना बंद कर देंगी वैसे ही आपके होंठ ड्राए होकर फटने लगेंगे. अगर आप चाहती हैं कि आप के होंठ फटे भी नहीं और गुलाबी  भी बने रहें तो आपको इसके लिए दादी मां का यह नुस्खा जरूर अपनाना चाहिए. तो चलिए हम आपको बताते हैं कि घर पर आप अनार की बीज का लिप मास्क बनाकर इस समस्या से मुक्ति पा सकती है- 

सामग्री 

*अनार के बीज क्रश किए हुए 

*1 छोटा चम्मच मलाई 

विधि 

#आपको सबसे पहले एक अनार लेना है और उसका जूस निकालना है.  

#जूस को अलग करें और उसके क्रश्ड बीजों को अलग निकाल लें.  

#इन्हें आप मलाई के साथ मिलाएं. ध्यान रखें मलाई ठंडी होगी तो बेहतर होगा.

#इसके बाद आप इस पेस्ट को 10मिनट के लिए अपने होंठों पर लगा लें.  

#10मिनट बाद आपको अपने होठों को गुनगुने पानी से वॉश कर लेना है.

आप हफ्ते में 2 से 3 बार इस लिप मास्क को यूज कर सकती हैं आप जितनी बार होंठों पर यह मास्क लगाएंगी उतना ही आपके होंठों को फायदा मिलेगा. आपके होंठ गुलाबी होने के साथ सॉफ्ट होंगें और फटेंगे नहीं. आपको बता दें कि अनार के बीज आपके होंठों की त्वचा को बहुत अच्छे से एक्सफोलिएट करते हैं और मलाई से होंठों की स्किन को मॉइश्चराइजर मिलता है.  


Web Title : GET PINK LIPS FROM LIP MASK MADE OF POMEGRANATE SEEDS

Post Tags: