2000 के नोटों की छपाई हुई बंद, 500 रूपए नोटों की प्रिंटिंग बढ़ी

सरकार ने 2 हजार रुपए के नोटों की छपाई बंद कर दी है. इस समय 2000 के 7 लाख करोड़ रुपए मूल्य के नोट चलन में हैं. यह जरूरत से अधिक हैं. इसलिए 2 हजार रुपए के नए नोट अब जारी नहीं किए जाएंगे.

रिजर्व बैंक ने 500 रुपए के नोटों की प्रिंटिंग बढ़ा दी है. आर्थिक मामलों के सचिव सुभाष चंद्र गर्ग ने कहा कि, 500, 200 और 100 रुपए मूल्य के नोट लेनदेन में ज्यादा सुविधाजनक हैं. 500 रुपए के नोटों की अतिरिक्त मांग पूरी करने के लिए इसकी छपाई बढ़ा दी गई है. हर दिन 3000 करोड़ रुपए तक इसे कर दिया गया है.


Web Title : 2000 OF NOTES PRINTING CLOSED, 500 RUPEES PRINTING OF NOTES INCREASED

Post Tags:

note money