देश के कुल कोरोना संक्रमितों में से 30 फीसदी तबलीगी जमात के लोग

देश में कोरोना वायरस के मामलों में हर रोज इजाफा देखने को मिल रहा है. अब तक देश में 3000 से ज्यादा लोग कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जा चुके हैं. वहीं स्वास्थ्य मंत्रालय का कहना है कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों में 30 फीसदी मरीज जमाती हैं.

स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक देश में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों में तबलीगी जमात से संबंध रखने वाले करीब 30 फीसदी मरीज हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि देश में 17 राज्यों में 1023 कोरोना वायरस से पॉजिटिव मरीज तबलीगी जमात से संबंध रखते हैं.

दरअसल, दिल्ली के निजामुद्दीन स्थित मरकज में मार्च में तबलीगी जमात का एक कार्यक्रम आयोजित हुआ था. उस कार्यक्रम में शामिल हुए कुछ लोग कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं. इसके बाद से ही सरकार इस कार्यक्रम में शामिल हुए लोगों को खोजकर स्कैन करने में लगी है.

देश में कितने मामले?

बता दें कि देश में कोरोना वायरस के संक्रमित मरीजों का आंकड़ा लगातार बढ़ता ही जा रहा है. देश में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या 3000 के पार पहुंच चुकी है. वहीं अब तक कोरोना वायरस के कारण देश में 77 लोगों की मौत भी हो चुकी है.


Web Title : 30 PER CENT OF THE TOTAL CORONA INFECTED PEOPLE OF TABLIGI JAMAAT

Post Tags: