9 साल के शिगूफे; 20 तस्वीरें दिखा LG का केजरीवाल सरकार पर बड़ा हमला

दिल्ली के एलजी वीके सक्सेना ने आम आदमी पार्टी (आप) सरकार पर बड़ा प्रहार किया है. दिल्ली के संगम विहार में पहुंचे एलजी ने सोशल मीडिया पर 20 तस्वीरें साझा करते हुए कहा कि 20 लाख लोग नारकीय जीवन जीने को मजबूर हैं. उन्होंने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को टैग करते हुए कहा कि आम जनता की समस्याओं पर ध्यान दिया जाए.

एलजी ने अपने सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म एक्स पर कई तस्वीरें साझा कीं, जिनमें नालियों और सड़कों की हालत को दिखाया गया है. उन्होंने तस्वीरों के साथ लिखा, ´स्थानीय निवासियों के अनुरोध पर कल संगम विहार गया था. 9 साल के शिगूफों के बावजूद इलाके में रह रहे 20 लाख से ज्यादा लोग मूलभूत जनसुविधाओं से वंचित, नारकीय जीवन जीने को मजबूर हैं. न सड़कें हैं, न सीवर, न कूड़े की सफाई. ´

एलजी ने लिखा, ´बेतरतीब लटकती बिजली की तारें खतरनाक हैं और उबड़-खाबड़ सड़क पर मेरे सामने ही रिक्शा पलटा और एक महिला घायल हुई. उफनती नालियां, कचरे के ढेर और सीवर के बदबूदार पानी से भरी गलियां, भारत की राजधानी में होंगी, देश इसकी कल्पना नहीं कर सकता. ´ दिल्ली में आप सरकार की ओर से कामकाज रोकने का आरोप झेलने वाले एलजी ने कहा कि संबंधित सभी विभाग- I&FC, जल बोर्ड, शहरी विकास, DSIIDC पूर्णतः दिल्ली सरकार के अधीन हैं और MCD भी आपके तहत ही है. ऐसी ही स्थिति मैने किराड़ी और बुराड़ी में भी देखी.

एलजी ने सीएम अरविंद केजरीवाल को टैग करते हुए कई तस्वीरें साझा कीं. उन्होंने लिखा, ´माननीय मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल जी से अनुरोध है कि दिल्ली और दिल्ली की आम जनता की समस्याओं की तरफ ध्यान दें. आपकी जानकारी के लिये कुछ तस्वीरें संलग्न कर रहा हूं. ´

Web Title : 9 YEAR OLD SHIGUFE; 20 PHOTOS SHOW LGS BIG ATTACK ON KEJRIWAL GOVERNMENT

Post Tags: