जेएनयु के एक छात्र ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, कारणों का नहीं हुआ खुलासा

जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) के हॉस्टल में शुक्रवार को एक छात्र के सुसाइड करने की खबर सामने आई है. बताया जा रहा है कि जेएनयू के स्कूल ऑफ लैंग्वेज की लाइब्रेरी में एक छात्र ने खुदकुशी कर ली.

आत्महत्या करने वाले छात्र का नाम ऋषि थॉमस है, वह मही मांडवी ब्वॉयज हॉस्टल में रहता था और उसने लाइब्रेरी के कॉमन एरिया में पंखे से लटककर अपनी जान दे दी. बताया जा रहा है कि वो एम. ए. इंग्लिश सेकंड ईयर का छात्र था. सुसाइड करने से पहले ऋषि ने टीचर को एक मेल भी किया.

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक शुक्रवार दोपहर 12 बजे इस घटना की जानकारी मिली. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

बता दें कि इससे पहले साल 2017 में भी जेएनयू के एक छात्र ने फांसी लगाकर खुदकुशी की थी. उसने मुनिरका के मकान नंबर 196 में पंखे से लटक कर जान दी थी.  


Web Title : A STUDENT OF THE JNU WHO COMMITTED SUICIDE, DID NOT DISCLOSE THE REASONS

Post Tags:

JNU Suicide