केरल उपचुनाव के नतीजे हुए घोषित, बीजेपी को नहीं मिला जनरक्षा यात्रा का फायदा

केरल में कांग्रेस समर्थित यूडीएफ की साथी इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग (आईयूएमएल) ने रविवार को वेंगारा में हुए विधानसाभा उपचुनाव में 23,000 से ज्यादा मतों के अंतर से जीत दर्ज की. इस चुनावी परिणाम में जो चीज गौर करने वाली है, वो ये है कि बीजेपी की हालत पहले से और ज्यादा खस्ता हुई है. जबकि सीपीएम को वोट शेयर बढ़ा है.

आईयूएमएल उम्मीदवार खादर ने जहां 65,227 वोट हासिल किए, तो सीपीएम के पीपी बशीर की झोली में 41,917 वोट गए, वहीं बीजेपी के खाते में महज 5,728 वोट आए.

वोटों की इस रेस में बीजेपी सबसे पीछे नजर आई, क्योंकि एसडीपीआई (सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ इंडिया) के उम्मीदवार के सी नाजे ने भी 8,648 वोट हासिल किए. खास बात ये भी है कि बीजेपी की लोकप्रिय जन रक्षा यात्रा का फायदा भी पार्टी को केरल में हुए वेंगारा उपचुनाव में नहीं मिला. ये चुनाव जन रक्षा यात्रा के बीच में ही हुए, फिर भी पार्टी का वोट शेयर नहीं सुधर सका. हालांकि ये उम्मीद की जा रही थी कि इस यात्रा का फायदा बीजेपी को मिलेगा.

- 2014 लोकसभा चुनाव में आईयूएमएल को 60,323 वोट, सीपीएम को 17,691 वोट, बीजेपी को 5,638 वोट और एसडीपीआई को 9,058 वोट मिले थे. बीजेपी को यहां 2014 लोकसभा चुनाव में चली मोदी लहर का भी फायदा नहीं मिला था.

- 2016 विधानसभा चुनाव में आईयूएमएल को 72,181 वोट, सीपीएम को 34,124 वोट, बीजेपी को 7,055 वोट और एसडीपीआई को 3,049 वोट मिले थे.

- वहीं 2017 में हुए उपचुनाव में आईयूएमएल को 65,227 वोट, सीपीएम को 41,917 वोट, बीजेपी को 5,728 वोट और एसडीपीआई को 8,648 वोट मिले थे.


Web Title : BJP IS FAILED IN BY ELECTION OF KERALA