POK पर केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर बोले- अनुच्छेद 370 हटाकर BJP ने कांग्रेस की गलतियों को सुधारा

केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि राहुल गांधी विदेश जाकर भारत की धरती को भारत का हिस्सा नहीं बताते. ये वही लोग हैं, जिनके कारण आज कश्मीर का एक हिस्सा पाकिस्तान के कब्जे में है. उनकी गलतियों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार ने कश्मीर से अनुच्छेद 370 और 35ए हटाकर सुधारा है. वह कर्नाटक के कोलार में जनसभा को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने बंगलूरू में अनुसूचित जाति-जनजाति मोर्चा समावेश को भी संबोधित किया.

इस दौरान अनुराग ने कहा कि जब कर्नाटक में कांग्रेस की सरकार थी तब राहुल गांधी और सोनिया गांधी इसे एटीएम के रूप में इस्तेमाल करते थे. पैसा यहीं से जाता था. वहीं, जेडीएस की सरकार में तो कर्नाटक एक परिवार का एटीएम बनकर रह जाता था. उन्होंने कहा, जिस हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लि. को राहुल बंद करने की बात करते थे वह आज हेलिकॉप्टर निर्माण की देश की सबसे बड़ी फैक्ट्री कर्नाटक में लगा रही है.  

Web Title : BJP CORRECTED CONGRESS MISTAKES BY REMOVING ARTICLE 370: ANURAG THAKUR

Post Tags: