सीएम योगी ने 900 पीएसी जवानों के प्रमोशन के दिए आदेश, डिमोशन पर जताई नाराजगी

उत्तर प्रदेश में जिले से हटा कर वापस पीएसी में भेजे गए 900 जवानों को प्रमोशन न देने के गैर जिम्मेदाराना फैसले को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गंभीरता से लिया है. मुख्यमंत्री योगी ने डीजीपी को इन जवानों को फौरन प्रमोट करने के निर्देश दिए हैं.  

असल में, इन जवानों को पुलिस में भेजा गया था, जहां उन्‍हें पदोन्नति मिल गई थी. लेकिन पीएसी में वापस लौटने पर इन्‍हें इसी महीने डिमोट कर दिया गया था.   

फिलहाल, मुख्यमंत्री ने नाराजगी व्यक्त करते हुए PAC जवानों को तत्काल प्रमोशन देने के आदेश दिए हैं. साथ ही शासन को जानकारी दिए बगैर ऐसा निर्णय करने वाले अफ़सर के खिलाफ भी जांच के आदेश डीजीपी को दिए हैं. मुख्यमंत्री ने कहा है कि पुलिस का मनोबल गिराने वाला कोई निर्णय बर्दाश्त नहीं होगा.

जिलों में तैनाती के दौरान पीएसी के 900 जवानों को प्रमोशन मिला था. जब इन्हें वापस पीएसी में भेजा गया तो इनका डिमोशन कर दिया गया. इस बात की शिकायत मुख्यमंत्री तक पहुंची तो उन्होंने इस पर नाराजगी जताते हुए सभी जवानों को प्रोन्नत करने और ज़िम्मेदार अफ़सर के खिलाफ एक्शन लेने के आदेश दिए हैं.

Web Title : CM YOGI ORDERS PROMOTION OF 900 PAC JAWANS, EXPRESSES DISPLEASURE OVER DEMOTION

Post Tags: