देश में बढ़ रहे कोरोना के मामले, पिछले 24 घंटे में 18,327 नए मामले, 108 लोगों की मौत

भारत में कोरोना वायरस के मामले एक बार फिर से बढ़ने लगे हैं. पिछले 24 घंटे में कोरोना के 18,327 नए मामले सामने आए हैं. वहीं 14, 234 लोग ठीक भी हुए हैं लेकिन पिछले 24 घंटे में कोरोना से 108 लोगों की जान भी गई है. ये आंकड़े कोरोना की फेज से निकलने की कोशिश कर रहे देश के लिए चेतावनी संदेश जैसे हैं.  

स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से जारी आंकड़ों के मुताबिक देश में कोरोना के कुल मामले 1,11,92,088 हो गए हैं. वहीं, 108 लोगों की मौत के चलते देश में कोरोना से मरने वालों की संख्या 1,57,656 हो गई है. देश में सक्रिय मामलों की संख्या  फिलहाल 1,80,304 हो गई है. वहीं कुल 1,94,97 लोगों को वैक्सीन भी लगाई गई है. आईसीएमआर के मुताबिक पांच  मार्च तक कोरोना जांच के लिए 22,06,92,677 सैंपल जुटाए गए हैं. इनमें से शुक्रवार को 7,51,935 सैंपल की जांच की गई.

इन पांच राज्यों में बढ़ रहा कोरोना का प्रकोप

स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक पिछले 24 घंटे में महाराष्ट्र, केरल, पंजाब, कर्नाटक और तमिलनाडु में कोरोना के सबसे अधिक मामले दर्ज किए गए हैं. पिछले 24 घंटे में आए कोरोना के मामलों के कुल 82 प्रतिशत मामले इन पांच राज्यों से हैं. महाराष्ट्र में 10,216 नए मामले आए हैं जबकि केरल में 2776 नए मामले सामने आए हैं.

देश में वैक्सीनेश का दूसरा चरण

बता दें कि देश में कोरोना वैक्सीनेशन का दूसरा चरण एक मार्च से शुरू हो गया है. इस चरण में 60 साल से अधिक उम्र के लोगों और 45 साल तक से अधिक उम्र के गंभीर बीमारियों से पीड़ित व्यक्तियों को टीका लगाया जा रहा है. इससे पहले वैक्सीनेशन के पहले चरण में केवल हेल्थकेयर वर्कर्स और फ्रंटलाइन वर्कर्स को कोरोना वैक्सीन की खुराक दी गई थी.

भारत की जनगणना 2011 की जनसंख्या अनुमानों के अनुसार, भारत में 2021 में 60 साल से अधिक उम्र के लोगों की अनुमानित जनसंख्या लगभग 13. 7 करोड़ है. यह आंकड़ा 2021 के लिए अनुमानित जनसंख्या का लगभग 10 प्रतिशत है, और इसमें 9. 5 प्रतिशत पुरुष और 10. 7 प्रतिशत महिला आबादी है.

Web Title : CASES OF CORONA GROWING IN THE COUNTRY, 18,327 NEW CASES IN LAST 24 HOURS, 108 PEOPLE KILLED

Post Tags: