नागालैंड के उपमुख्यमंत्री के खिलाफ एफआईआर, कांग्रेस ने दर्ज कराई प्राथमिकी

कांग्रेस ने राज्य में 11 अप्रैल को हुए मतदान के दौरान आचार संहिता के कथित तौर पर उल्लंघन के मामले में नागालैंड के उपमुख्यमंत्री वाई पैट्टो के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है. पार्टी ने वोखा जिले में पैट्टो के घरेलू सीट तुई के रिफिम मतदान केंद्र पर दोबारा वोट डलवाने की मांग की है.

कांग्रेस की नगालैंड इकाई द्वारा जारी एक प्रेस रिलीज में कहा गया है, ´पैट्टो के खिलाफ प्राथमिकी आदर्श आचार संहिता के गंभीर उल्लंघन को लेकर की गई है क्योंकि उन्होंने एक मतदान केंद्र में एक राजनीतिक दल का स्कार्फ पहन कर प्रवेश किया और फर्जी मतदान में शामिल होकर आपराधिक आचरण किया´.

यह शिकायत वोखा पुलिस स्टेशन में मंगलवार को दर्ज कराई गई. कांग्रेस की मांग है कि दोबारा मतदान करवाया जाए. हालांकि चुनाव आयोग ने इसे अस्वीकार कर दिया है. निर्वाचन अधिकारी एम पैट्टो ने कहा है कि किसी प्रकार की अनियमितता बरतने की रिपोर्ट नहीं है.

Web Title : CONGRESS FILED FIR AGAINST NAGALAND DEPUTY CHIEF MINISTER

Post Tags: