डॉक्टर की खुदकुशी में कोर्ट ने AAP विधायक प्रकाश जारवाल को बताया दोषी

दक्षिणी दिल्ली के एक डॉक्टर की आत्महत्या के मामले में कोर्ट ने आम आदमी पार्टी के विधायक प्रकाश जारवाल को दोषी करार दिया है. राउज एवेन्यू अदालत ने प्रकाश जारवाल को आईपीसी की धारा 306 और 120B के तहत दोषी पाया है. आम आदमी पार्टी विधायक प्रकाश जारवल समेत कुल तीन लोगों को दोषी बताया गया है.

मामला चार साल पुराना है. 18 अप्रैल 2020 को दक्षिणी दिल्ली के दुर्गा विहार में रहने वाले 52 वर्षीय डॉक्टर ने खुदकुशी कर ली थी. डॉक्टर ने सुसाइड नोट में आम आदमी पार्टी के विधायक प्रकाश जारवाल पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया था. दिल्ली पुलिस ने जारवाल और उनके सहयोगियों पर जबरन वसूली और आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में केस दर्ज किया था. मृतक डॉक्टर टैंकर सप्लाई के कारोबार से भी जुड़े हुए थे. आरोप लगा कि टैंकर सप्लाई के मामले में ही उनसे वसूली की जा रही थी और इतना परेशान किया गया कि डॉक्टर जान देने को मजबूर हो गए.  

Web Title : COURT CONVICTS AAP MLA PRAKASH JARWAL IN DOCTORS SUICIDE CASE

Post Tags: