पुडुचेरी में कॉलेज बंकितनी तबाही मचाएगा चक्रवाती तूफान

बंगाल की खाड़ी में बना दबाव क्षेत्र शनिवार को गहन दबाव क्षेत्र में बदल गया है. सोमवार को आंध्र प्रदेश तट को पार करने से पहले नेल्लोर और मछलीपट्टनम के बीच इसके चक्रवात में तब्दील होने का अनुमान है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने यह जानकारी दी. आईएमडी ने इस मौसमी प्रणाली के प्रभाव के कारण सोमवार और मंगलवार को ओडिशा में भारी बारिश होने का अनुमान जताया है. आईएमडी ने अपने बुलेटिन में कहा कि दबाव क्षेत्र 18 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से पश्चिम-उत्तर पश्चिम की ओर बढ़कर गहन दबाव क्षेत्र में तब्दील हो गया है.

बुलेटिन में कहा गया कि यह सुबह साढ़े 5 बजे पुडुचेरी से लगभग 500 किलोमीटर पूर्व-दक्षिणपूर्व, चेन्नई से 510 किलोमीटर पूर्व-दक्षिणपूर्व, नेल्लोर से 630 किलोमीटर दक्षिणपूर्व और मछलीपट्टनम से 710 किलोमीटर दक्षिण-दक्षिणपूर्व में केंद्रित था. चक्रवात मिचौंग की बढ़ती तीव्रता को देखते हुए पुडुचेरी सरकार पूरी तरह से अलर्ट है और तैयारियों में जुटी हुई है. 4 दिसंबर को इस केंद्र शासित प्रदेश के सभी कॉलेजों में छुट्टी की घोषणा कर गई है. सरकार की ओर से जारी बयान में कहा गया, ´संभावित चक्रवात मिचौंग के कारण पुडुचेरी, कराईकल और यानम क्षेत्रों के सभी कॉलेजों के लिए सोमवार को छुट्टी घोषित की जाती है. ´

उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ेगा चक्रवाती तूफान
आईएमडी ने कहा कि इस मौसमी प्रणाली के पश्चिम-उत्तर पश्चिम की ओर बढ़ने और अगले 24 घंटे में बंगाल की दक्षिण-पश्चिम खाड़ी में चक्रवाती तूफान में तब्दील होने का अनुमान है. इसमें कहा गया कि यह उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ेगा और 4 दिसंबर तक दक्षिण आंध्र प्रदेश व निकटवर्ती उत्तरी तमिलनाडु के तटों से होते हुए पश्चिम-मध्य बंगाल की खाड़ी तक पहुंच जाएगा. IMD ने कहा, ´यह लगभग उत्तर की ओर लगभग समानांतर और दक्षिण आंध्र प्रदेश तट के करीब बढ़ेगा और 5 दिसंबर को चक्रवाती तूफान बनकर नेल्लोर और मछलीपट्टनम के बीच से गुजरेगा. इस दौरान  80-90 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से हवा चलने का अनुमान है, जो 100 किलोमीटर प्रतिघंटे तक पहुंच सकती है. ´ 

35 से 45 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलेगी हवा
IMD ने कहा कि अगर यह मौसमी प्रणाली चक्रवात में तब्दील हो जाती है, तो इसे मिचौंग कहा जाएगा. यह म्यांमार की ओर से सुझाया गया नाम है. इसके प्रभाव के चलते ओडिशा में 4-5 दिसंबर को बहुत भारी बारिश होने का अनुमान है. आईएमडी ने 5 दिसंबर को तटीय जिलों गजपति, गंजम, पुरी और जगतसिंहपुर  में 35 से 45 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने का अनुमान जताया है. इस बीच, राज्य के विशेष राहत आयुक्त ने बंगाल की खाड़ी में चक्रवात की आशंका के मद्देनजर सात तटीय जिलों- बालासोर, भद्रक, केंद्रपाड़ा, जगतसिंहपुर, पुरी, खुर्द और गंजम को सावधानी बरतने के लिए कहा है. आईएमडी ने कहा कि समुद्री स्थितियां खराब होंगी और मछुआरों को अगली सूचना तक गहरे समुद्र में न जाने की सलाह दी गई है.

Web Title : CYCLONIC STORM LIKELY TO WREAK HAVOC IN PUDUCHERRY

Post Tags: