दिल्ली महिला आयोग ने मुनिरका से बचाईं 16 नेपाली लड़कियां

दिल्ली महिला आयोग ने बड़ी कार्यवाई करते हुए  मुनिरका इलाके से 16 लड़कियों को बचाया है. ये लड़कियां नेपाल से तस्करी कर लाई गईं थीं. फिलहाल जांच की जा रही है.

दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने मंगलवार देर रात मुनिरका में छापा मारा. यहां से मालीवाल और उनकी टीम ने 16 लड़कियों को बरामद किया है.  

बताया जा रहा है कि यह पूरा घटनाक्रम रात 1:30 बजे का है. दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने जिन लड़कियों का रेस्क्यू कराया. वह नेपाल की रहने वाली हैं. इन्हें बहला-फुसलाकर नेपाल से भारत लाया गया था.  

जांच में सामने आया है कि इन लड़कियों को यहां से कुवैत और इराक भेजने की तैयारी थी. उनके पासपोर्ट दलालों ने छीन लिए थे. छोटे से कमरे में ये सभी 16 लड़कियां बंद थीं. 8 महीने से यह खेल चल रहा था. आपको बता दें कि 7 लड़कियां कुवैत और इराक 15 दिन पहले भेजी गई थीं.  

Web Title : DELHI WOMEN COMMISSION MUNIRAKA 16 NEPALI GIRLS SAVED FROM THE