ऑड-ईवन का भी हो गया ऐलान पलूशन से दिल्ली हलकान केजरीवाल सरकार ने बताया प्लान

दिल्ली में पलूशन से मचे हाहाकार के बीच दिल्ली सरकार ने एक बार फिर ऑड-ईवन फॉर्मूले को लागू करने का फैसाल किया है.  13 से 20 नवंबर तक राजधानी की सड़कों पर वाहनों के लिए यह नियम लागू किया जाएगा.  मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की अध्यक्षता में सोमवार दोपहर हुई हाई लेवल मीटिंग में यह फैसला किया गया.  दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने बैठक के बाद यह जानकारी दी.

गोपाल राय ने दिवाली के दौरान प्रदूषण में कमी के लिए यूपी और बीजेपी सरकारों से भी पटाखों पर रोक लगाने की मांग की. उन्होंने कहा, ´ दिल्ली में पटाखों पर प्रतिबंध है. प्रतिबंध के बावजूद पिछली बार हमने देखा कि कई जगह पटाखे छोड़े गए. इसके लिए पुलिस को निर्देश दिया गया कि टीमों को सतर्क किया जाए. दिवाली आ रही है. वर्ल्ड कप का मैच है, उसके बाद छठ पूजा है. अगले समय में पटाखों को लेकर यूपी और हरियाणा की बीजेपी सरकारों से अनुरोध है कि वहां भी प्रतिबंध लगाया जाए ताकि प्रदूषण की स्थिति को और खतरनाक स्थिति में जाने से रोका जा सके. ´

एक सप्ताह की समीक्षा के बाद आगे का फैसला
गोपाल राय ने कहा, ´दिल्ली के बाद प्रदूषण का स्तर बढ़ सकता है. इसको देखते हुए दिवाली के अगले दिन 13-20 नवंबर तक दिल्ली में ऑड ईवन फॉर्मूला लागू किया जाएगा. 13 नवंबर से शुरू होगा और 20 तक चलेगा. एक सप्ताह तक प्रदूषण की स्थिति की समीक्षा करके आगे का फैसला किया जाएगा. ऑड ईवन पहले भी लागू हुआ है. ऑड वाले दिन उन गाड़ियों को चलने की अनुमति होगी जिनके नंबर के अंत में 1, 3, 5, 7 और 9 आता है. इसी तरह ईवन डे पर 0, 2,4,6,8 नंबर वाले वाहनों को चलने की छूट होगी. ´

प्रदूषण कम करने के लिए कई उपाय: गोपाल राय
गोपाल राय ने कहा कि 30 अक्टूबर से जो प्रदूषण में वृद्धि दर्ज की जा रही है उसकी वजह से तापमान में गिरावट और हवा की स्पीड बेहद कम होना है. उन्होंने कहा कि दिल्ली के अंदर पूरे 365 दिन प्रदूषण को कम करने पर काम हो रहा है. उन्होंने कहा कि केजरीवाल सरकार ने कई कदम उठाए जिससे 2015 में साफ हवा वाले 109 दिनों की संख्या इस साल बढ़कर 206 तक पहुंच गई. गोपाल राय ने कहा, ´दिल्ली में कई सालों के बाद ऐसी स्थिति हुई है कि 30 अक्टूबर से लगातार दिल्ली की हवा की गति कम है. इसकी वजह से प्रदूषण के कण बने हुए हैं. ´ 

Web Title : DELHI GOVERNMENT PLANS TO CURB AIR POLLUTION

Post Tags: