जो दुष्कर्म जैसे राक्षसी काम करेगा, वो फांसी पर लटक जाएगा : मोदी

भोपाल : नरेंद्र मोदी मंगलवार को मंडला के रामनगर में राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस के कार्यक्रम में शामिल हुए. इस मौके पर उन्होंने कहा- आज पंचायत दिवस भी है. बापू के सपनों का साकार करने का एक अवसर है, क्योंकि महात्मा गांधी ने बार-बार दोहराया था कि भारत की पहचान भारत के गांवों से है. देश के विकास के लिए यह बहुत जरूरी है. मैं सभी सरपंचों और प्रधानों से अपील करता हूं कि वे अपने क्षेत्र में कुछ काम ऐसे करें, जिनके बारे में वे अपनी अगली पीढ़ियों को बता सकें कि ये काम उन्होंने किया था. इस कार्यक्रम में मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए देश की 2. 44 लाख पंचायतों को संबोधित किया.

- मोदी ने कहा- भारत सरकार ने बेटियों के साथ दुर्व्यव्हार करने वाले राक्षसों के लिए कानून बनाया है. जब शिवराज जी ने ये बोला तो यहां तालियां रुक नहीं रही थीं. हम बेटियों का सम्मान करना सीखें. साथ ही बेटों को जिम्मेदारी सिखाएं. जो राक्षसी काम करेगा, वो फांसी पर लटक जाएगा. लेकिन हमें भी खुद अपनी बेटियों की रक्षा का जिम्मा उठाना होगा. इसे सामाजिक आंदोलन बनाना होगा.  

Web Title : DEMONIC ACTS LIKE MISDEMEANOUR WILL HANG ON: MODI