रांची टेस्ट मैच के लिए इंग्लैंड की प्लेइंग 11 का ऐलान, टीम में किए ये 2 अहम बदलाव

India vs England 4th Test Match के लिए इंग्लैंड की टीम में दो बदलाव देखने को मिले हैं. गुरुवार 22 फरवरी की दोपहर को इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड यानी ईसीबी ने रांची में खेले जाने वाले पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के चौथे मुकाबले के लिए टीम का ऐलान कर दिया है. 2-1 से सीरीज में पिछड़ चुकी इंग्लैंड की टीम में दो बदलाव हुए हैं. मार्क वुड और रेहान अहमद को ड्रॉप किया गया है, जबकि उनकी जगह ओली रॉबिन्सन और शोएब बशीर खेलने वाले हैं.  


माना जा रहा था कि लगातार तीन मैचों में फ्लॉप रहने वाले जॉनी बेयरेस्टो को ड्रॉप किया जा सकता है और उनकी जगह एक अतिरिक्त स्पिनर या फिर डैन लॉरेंस को खिलाया जा सकता है. हालांकि, टीम मैनेजमेंट, कप्तान और कोच ने अपने अनुभवी बल्लेबाज पर भरोसा जताया है. ऐसे में जॉनी बेयरेस्टो को भी अपना योगदान चौथे मुकाबले में देना होगा, क्योंकि टेस्ट सीरीज में इंग्लैंड की टीम पहले ही पिछड़ चुकी है और एक और हार टीम को सीरीज हरा देगी.  


इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन


जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, जॉनी बेयरस्टो, बेन स्टोक्स (कप्तान), बेन फोक्स (विकेटकीपर), टॉम हार्टली, ओली रॉबिन्सन, जेम्स एंडरसन और शोएब बशीर.  
Web Title : ENGLAND ANNOUNCE 11 PLAYING FOR RANCHI TEST MATCH, THESE 2 IMPORTANT CHANGES MADE IN THE TEAM

Post Tags: