किसानों का आंदोलन फिर से हिंसक, पुलिस के ऐक्शन में एक की मौत और 25 घायल

अपनी मांगों को लेकर सरकार से भिड़ने को तैयार किसान शंभू और खनौरी सीमा पर ट्रैक्टर इक्ट्ठा कर रहे हैं. किसानों की दिल्ली कूच की प्लानिंग है. हालांकि पुलिस ने दोनों सीमाओं पर किसानों को रोककर रखा है. इस बीच खबर है कि हरियाणा पुलिस ने पंजाब और हरियाणा को जोड़ने वाली खनौरी सीमा पर उग्र प्रदर्शन कर रहे किसानों पर रबर की गोलियां चलाई और आंसू गैस के गोले छोड़े. इस घटना में एक 20 वर्षीय प्रदर्शनकारी की मौत हो गई है, जबकि 25 अन्य घायल हो गए.  

घायल किसानों में से दस को अस्पताल ले जाया गया, जबकि अन्य को शंभू के अस्थायी चिकित्सा शिविर में प्राथमिक उपचार दिया गया. घायल किसानों में से तीन को राजिंदरा अस्पताल, पटियाला रेफर कर दिया गया. संगरूर के सिविल सर्जन डॉ कृपाल सिंह ने कहा कि 26 वर्षीय युवक के सिर में चोट लगी है और उसे राजिंदरा अस्पताल रेफर किया गया है. ऐसी जानकारी है कि प्रदर्शनकारी किसान की मौत की सूचना के बाद फिलहाल पुलिस ने आंसू गैस के गोले दागने बंद कर दिए हैं.

इस बीच, खनौरी सीमा में दो किसानों के गंभीर रूप से घायल होने की खबर मिलने के बाद किसान नेता राजिंदरा अस्पताल पहुंचे.  

Web Title : FARMERS PROTEST TURNS VIOLENT AGAIN, ONE KILLED, 25 INJURED IN POLICE ACTION

Post Tags: