कोलकाता मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में लगी आग, फायर ब्रिगेड टीम ने 200 से अधिक मरीज को निकाला बाहर

कोलकाता : पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता के एक सरकारी अस्पताल में आग लग गई है. कोलकाता मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में आग इतनी भयानक है कि इसे बुझाने के लिए मौके पर फायर ब्रिगेड की 10 गाड़ियां मौजूद हैं. यह आग अस्पताल के फार्मेसी स्टोर में लगी है, और आग पर काबू पाने की कोशिश की जा रही है.

बताया जा रहा है कि अस्पताल की दूसरी मंजिल पर आग लगी है. शॉर्ट सर्किट से आग लगने की बात कही जा रही है. अब तक किसी भी तरह के जान-माल के नुकसान की सूचना नहीं है. लगभग सभी मरीजों को समय रहते अस्पताल से बाहर निकाल लिया गया है.

अभी तक करीब 200 से अधिक मरीजों को बाहर निकाल लिया गया है. बता दें कि जिस फार्मेसी स्टोर में आग लगी है, उसके ठीक सामने ही अस्पताल का इमरजेंसी वार्ड है. वार्ड में मौजूद सभी मरीज सुरक्षित बताए जा रहे हैं.


Web Title : FIRE AT KOLKATA MEDICAL COLLEGE AND HOSPITAL FIRES, FIRE BRIGADE TEAM REMOVED MORE THAN 200 PATIENTS