5 महीने तक कमरे में बंद रखी माँ की डेडबॉडी, पैसों के मोह में नहीं किया अंतिम संस्कार

वाराणसी : शहर के भेलूपुर थाना के कबीर नगर में बुधवार को पेंशन पाने के लिए 5 महीने से डेडबॉडी कमरे में रखने का मामला सामने आया है. यहां एक एक बेटे ने अपनी मां की डेड बॉडी को कमरे में बंद कर रखा था. अमरावती देवी (70) को हर महीने करीब 22 हजार रुपए पेंशन मिलती थी.

- पड़ोसियों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने जब बंद दरवाजे का बाहर से कुंडी खोला तो देखकर वह हैरान रह गए. कमरे में एक महिला का कंकाल पड़ा हुआ था. पड़ोसियों के मुताबिक रवि प्रकाश अपनी मां के मौत के बाद उसकी डेड बॉडी को कमरे में छुपा कर के रखा हुआ था और हर महीने मां को मिलने वाली पेंशन ले रहा था.

- रवि प्रकाश के पिता दयाशंकर कस्टम डिपार्टमेंट में सुपरिटेंडेंट थे. रवि के चार और भाई हैं जो बाहर रहते हैं. पुलिस इन चारों भाइयों की तलाश कर रही है और उनको जानकारी देने में जुटी हुई है.

- पूरे मामले में रवि प्रकाश और उसकी पत्नी और बच्चे के भी शामिल होने का शक है. फिलहाल पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.

- भेलूपुर थाने के सीओ अधोध्या प्रसाद ने बताया कि अमरावती देवी की मौत 13 जनवरी को हुई थी. फिलहाल मामले की जांच की जा रही है.



Web Title : FUNERAL HELD IN ROOM UP TO 5 MONTHS NOT USED IN MOTHERS DEADBADI, MONEY INFATUATION