पेट्रोल डीजल के बढ़ते दामों के खिलाफ विरोध प्रदर्शन, चलाई बैलगाड़ी

अजमेर : पेट्रोल डीजल के बढ़ते दामों को लेकर सरकार के खिलाफ शहर में प्रदर्शन किया जा रहा है. यहां कांग्रेस मुख्यालय के बाहर जुटकर कार्यकर्ताओं ने पेट्रोल के दामों के खिलाफ रैली निकाली. वहीं कोटा में भी पेट्रोल के बढ़ते दामों के खिलाफ प्रदर्शन किया गया.

- कोटा में भी कांग्रेसियों ने सरकार के खिलाफ सड़कों पर मार्च निकाला. यहां के नेहरू गार्डन में जमा होकर कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार पर हमला बोला.

- वहीं अलवर में अनोखा प्रदर्शन किया गया. यहां के नगली सर्किल पर कांग्रेस कमेटी के सदस्यों ने बैलगाड़ी चलाकर विरोध प्रदर्शन किया.

- इसके साथ चितौड़गढ़ में ही सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया गया. यहां कलेक्ट्रेट चौराहे पर महंगाई को लेकर नारेबाजी की. वहीं केंद्र सरकार के खिलाफ आक्रोश जताया.

- राजधानी जयपुर में दो दिन पहले पेट्रोल डीजल के दामों के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया गया. इस प्रदर्शन में पीसीसी चीफ सचिन पायलट के साथ पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष दुष्यन्त राज सिंह चूण्डावत, विमल यादव, ज्योति खण्डेलवाल, गंगा देवी, महेश शर्मा, नेतराम गुर्जर, लक्ष्मणदास मोरानी, विष्णु बियानी, पुष्पेंन्द्र भारद्वाज, मुकेश भाटिया, दीपक रामनानी, कमल वाल्मिकी, राजकुमार बागड़ा आदि शामिल रहे.


Web Title : PETROL PERFORMANCE PROTESTED AGAINST DIESELS SOARING PRICES, DROVE BULLOCK CART