डाबर के निदेश्क की संपत्ति जब्त, आयकर रिटर्न में नहीं किया था जिक्र

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने डाबर इंडिया के निदेशक प्रदीप बर्मन की 20. 87 करोड़ मूल्य की संपत्तियों को विदेशी मुद्रा प्रबंधन अधिनियम (फेमा) के तहत ज़ब्त कर लिया है. दरअसल, ईडी ने पहली नज़र में पाया कि बर्मन ने ज़्यूरिख (स्विट्ज़रलैंड) के एचएसबीसी बैंक खाते में 21 करोड़ जमा किए थे लेकिन 2007-08 के आयकर रिटर्न में इसका ज़िक्र नहीं किया.


 

Web Title : DABUR DIRECTOR WAS REFERRING TO CONFISCATED ASSETS, NOT IN INCOME TAX RETURNS