ऐतिहासिक उंचाई से करीब 6,636 रुपये टूटा सोना, कीमत 50 हजार से नीचे

सोने की कीमतों में गिरावट का सिलसिला सोमवार से ही जारी है. बुधवार को वायदा बाजार में सोना करीब 2374 रुपये टूट गया. इसके साथी सोना अपनी ऐतिहासिक उंचाई से करीब 6,636 रुपये टूटा और 50 हजार से नीचे पहुंच गया.

बुधवार को भारतीय वायदा बाजार में सोने में जबरदस्त गिरावट आई है. अंतरराष्ट्रीय बाजारों में गिरावट का असर भारतीय बाजार पर भी पड़ा है. अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना 5 फीसदी तक टूटा है.

मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर सोना लगातार तीसरे दिन टूटा. एमसीएक्स पर गोल्ड फ्यूचर अक्टूबर कारोबार 2374 रुपये टूटकर 49,955 रुपये प्रति 10 ग्राम तक पहुंच गया. मंगलवार को सोना 51,929 रुपये पर बंद हुआ था. कारोबार के दौरान गोल्ड फ्यूचर अधिकतम 51650 रुपये प्रति 10 ग्राम तक पहुंचा. इस तरह ऐतिहासिक ऊंचाई 56,191 से सोना करीब 6,636 रुपये तक टूट गया. यह आल टाइम हाई स्तर शुक्रवार को ही मिला था.

क्यों गिर रहे सोना-चांदी

अमेरिका में दूसरे राहत पैकेज की उम्मीद, डॉलर में मजबूती और बेहतर आर्थिक आंकड़ों की वजह से सोने में गिरावट आने लगी. इसके अलावा रूस में कोरोना वायरस के टीका बन जाने की खबर भी आई है. असल में जब अर्थव्यवस्था में बेहतरी के संकेत मिलते हैं तो लोग शेयर बाजार या अन्य निवेश विकल्प की ओर भागने लगते हैं.


Web Title : GOLD FALLS NEARLY 6,636 RUPEES BELOW HISTORIC HIGH, PRICES DOWN BY 50,000

Post Tags: