पाक सीमा पर होगा तैनात वायुसेना को मिला अत्याधुनिक चिनूक

करीब 11 हजार किलो तक के हथियार और सैनिकों को आसानी से उठाने में सक्षम, साथ ही ऊंचाइयों पर भी उड़ान भरने वाला अत्याधुनिक चिनूक हेलिकॉप्टर आज औपचारिक रूप से भारतीय वायुसेना सेना के बेड़े 

में शामिल हो गया. इसे पाकिस्तानी सीमा पर वायुसेना को और अधिक ताकतवर बनाने में इस्तेमाल किया जाएगा.   

चंडीगढ़ में एयर चीफ मार्शल बीएस धनोओ की मौजूदगी में चार भारी क्षमता वाले चिनूक हेलिकॉप्टर को भारतीय वायुसेना में शामिल किया गया. मल्टी मिशन हेलिकॉप्टर को बोइंग कंपनी ने बनाया है.

ऊंचाई वाले हिमालयी क्षेत्र में यह हेलिकॉप्टर काफी कारगर हो सकता है. यह हेलिकॉप्टर छोटे से हेलिपैड और घाटी में भी लैंड कर सकता है. यह दुनिया के 19 देशों द्वारा इस्तेमाल किया जाता है.  

भारत ने ऐसे 15 हेलिकॉप्टर खरीदने के लिए डील किया है. चिनूक हेलिकॉप्टर को अमेरिकी वायुसेना 1962 से ही इस्तेमाल कर रही है. कंपनी ने अब तक कुल 1179 चिनूक हेलिकॉप्टर बनाए हैं.

खराब मौसम में भी ये हेलिकॉप्टर उड़ान भरने में सक्षम है. इस हेलिकॉप्टर की अधिकतम स्पीड 315 किमी प्रति घंटे है.

Web Title : INDIAN AIR FORCE CH 47F CHINOOK MULTI MISSION HEAVY LIFT HELICOPTERS

Post Tags: