जम्मू कश्मीर में सेना ने मार गिराए 2 घुसपैठिए, आतंकियों के पास निकले 2100 पाकिस्तानी रुपये

जम्मू कश्मीर में सुरक्षाबलों के हाथ बड़ी कामयाबी लगी है. कुपवाड़ा पुलिस ने शनिवार को बताया कि घुसपैठ करने वाले 2 आतंकवादी मारे गए हैं. एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि कुपवाड़ा पुलिस द्वारा दिए गए खुफिया इनपुट के आधार पर माचल सेक्टर के कुमकाडी इलाके में सेना और पुलिस द्वारा चलाए गए संयुक्त ऑपरेशन में अब तक घुसपैठ करने वाले 2 आतंकवादी मारे गए हैं. ऑपरेशन अभी भी जारी है. पुलिस ने बताया कि मुठभेड़ स्थल से अब तक 2 एकेएस गन, 4 एकेमैग, 90 राउंड, 1 पाक पिस्तौल, 1 पाउच और 2100 रुपये पाक मुद्रा बरामद की गई है. तलाश जारी है.

जम्मू कश्मीर को आतंकवाद मुक्त करने के लिए सेना और पुलिस लगातार प्रयासरत है. हाल ही में जम्मू कश्मीर के पुलिस महानिदेशक दिलबाग सिंह ने कहा था कि पाकिस्तान और उसकी एजेंसियां राज्य में युवा पीढ़ी को निशाना बनाने और आतंकी गतिविधियों के लिए पैसा जमा करने के मकसद से पिछले दो साल से नार्को-आतंकवाद का रास्ता अपना रही हैं. सिंह ने कहा कि आतंकवाद रोधी मोर्चे पर जनता का सहयोग एवं समर्थन उत्साहजनक है और ‘‘हम जम्मू कश्मीर को आतंकवाद मुक्त बनाने के बहुत करीब हैं. ’’

पाकिस्तान समर्थित तत्वों के मंसूबों को नाकाम करने के लिये सुरक्षा ग्रिड सक्रिय: डीजीपी

जम्मू-कश्मीर के पुलिस महानिदेशक दिलबाग सिंह ने बृहस्पतिवार को कहा कि सीमा पर और भीतरी इलाकों में पाकिस्तान समर्थित राष्ट्र-विरोधी तत्वों के नापाक मंसूबों को विफल करने के लिए सुरक्षा ग्रिड सतर्क और सक्रिय है. सिंह ने कहा कि जम्मू-कश्मीर के लोग शांति चाहते हैं और वे पाकिस्तान के आपराधिक मूर्खतापूर्ण कार्यों को पहचान गए हैं जो युवाओं को अपने ही लोगों के खिलाफ भड़काने की कोशिश कर रहा है.

उधमपुर और रियासी जिलों के एक दिवसीय दौरे पर पहुंचे प्रदेश पुलिस प्रमुख ने प्रशिक्षु अधिकारियों एवं जवानों से बातचीत में कहा, ‘‘सीमाओं पर और भीतरी इलाकों में पाकिस्तान समर्थित राष्ट्र-विरोधी तत्वों के नापाक मंसूबों को विफल करने के लिए सुरक्षा ग्रिड सतर्क और सक्रिय है. ’’

Web Title : JAMMU AND KASHMIR: ARMY KILLS 2 INFILTRATORS, RECOVERS RS 2,100 IN PAKISTANI CURRENCY

Post Tags: