लोस चुनाव के तीसरे चरण में सुबह 66 फीसदी वोटिंग, धीमी रही रफ़्तार

लोकसभा चुनाव 2019 के तीसरे चरण में मंगलवार को 15 राज्यों की 117 सीटों पर शाम सात बजे तक 66 प्रतिशत मतदान हुआ. तीसरे चरण वाली इन सीटों पर लोकसभा चुनाव 2014 में 69. 3 प्रतिशत मतदान हुआ था. उप चुनाव आयुक्त उमेश सिन्हा ने बताया कि मतदान के ये अंतिम आंकड़े नहीं हैं. उल्लेखनीय है कि 11 अप्रैल को पहले चरण में 69. 5 प्रतिशत और 18 अप्रैल को दूसरे चरण में 69. 44 प्रतिशत मतदान हुआ था.

अबतक 303 सीटों पर हुए मतदान में 69. 81 फीसदी वोटर्स ने किया वोट

उल्लेखनीय है कि अब तक के तीन चरणों के दौरान इस चरण में सर्वाधिक 117 सीटों पर मतदान हुआ. पहले चरण में 91 और दूसरे चरण में 95 सीटों पर मतदान हुआ था. सिन्हा ने बताया कि अब तक तीनों चरणों में लोकसभा की 303 सीटों पर हुये मतदान में 69. 81 प्रतिशत मतदाताओं ने हिस्सा लिया.  

चार सीटों को छोड़ सब सीटों पर गिरा वोट प्रतिशत

आयोग के आंकड़ों के अनुसार तीसरे चरण में शामिल मतदान वाले सभी राज्यों की चार सीटों को छोड़कर सभी सीटों पर मतदान का प्रतिशत पिछले चुनाव की तुलना में कम हुआ है. इनमें सर्वाधिक कमी जम्मू कश्मीर की अनंतनाग सीट पर दर्ज की गयी. अनंतनाग में पिछले चुनाव के मुकाबले में अब तक हुये मतदान में 26. 5 प्रतिशत और ओडिशा में छह सीटों पर 14. 32 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गयी.  

जिन चार सीटों पर पिछले चुनाव की तुलना में मत प्रतिशत बढ़ा है, उनमें असम की बरपेटा सीट पर सर्वाधिक 14. 33 प्रतिशत इजाफा हुआ. इसके अलावा गुजरात की बनासकांठा सीट पर 3. 16 प्रतिशत, केरल की पटनमथीटा सीट पर 1. 23 प्रतिशत और अत्तिंगल सीट पर 0. 3 प्रतिशत वोट बढ़ा है. तीसरे चरण में ओडिशा की छह सीटों पर 58. 13 प्रतिशत मतदान हुआ. इन सीटों पर 2014 में 72. 45 प्रतिशत मतदान हुआ था.  

पीएम मोदी, अमित शाह और अरुण जेटली ने किया मतदान

सिन्हा ने बताया कि मतदान के शाम छह बजे तक के आंकड़ों के मुताबिक तीसरे चरण में गुजरात की सभी 26 सीटों पर 58. 99 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया. पिछले चुनाव (2014) में राज्य की इन सीटों पर 63. 32 प्रतिशत मतदान हुआ था. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, वित्त मंत्री अरुण जेटली और भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने भी मतदान में हिस्सा लिया. शाह गांधीनगर सीट से भाजपा उम्मीदवार हैं.

Web Title : LOK SABHA ELECTIONS 2019 ESTIMATED VOTER TURNOUT IN 3RD PHASE IS 66 PERCENT VOTING PERCENTAGE GOES DOWN IN EVERY STATE

Post Tags: