नये रंग-रूप वाले लॉकडाउन की घोषणा आज, बस-कैब सर्विस को छूट संभव

कोरोना वायरस का संक्रमण पिछले कुछ सप्ताह में जिस तरह से बढ़ा है, वैसे में लॉकडाउन-4 का लागू होना लाजिमी है. हालांकि, इस बार लॉकडाउन का रंग रूप अलग होगा. आज यानी रविवार को इस संबंध में जरूरी दिशानिर्देश जारी किए जाएंगे. जानकारी के मुताबिक 31 मई तक लॉकडाउन की सीमा बढ़ाई जा सकती है. इस दौरान पहले से ज्यादा छूट भी दी जाएंगी.

लॉकडाउन-3 की मियाद 17 मई यानी आज ही खत्म हो रही है. पीएम मोदी ने हाल ही में देश के नाम अपने संबोधन में साफ कर दिया था कि लॉकडाउन देश में लागू रहेगा, लेकिन ये कब तक रहेगा ये साफ नहीं था.

जानकारी के मुताबिक, सरकार लॉकडाउन को दो हफ्ते के लिए और बढ़ा सकती है. ये 31 मई तक लागू रहेगा. लॉकडाउन में क्या रियायतें मिलेंगी इसकी जानकारी सरकार रविवार को जारी कर सकती है.

लॉकडाउन के चौथे चरण में ऑटो, बस और कैब सर्विस को इजाजत मिल सकती है. हालांकि, कटेनमेंट जोन में इन पर पाबंदी जारी रहेगी. वहीं, रेड जोन को फिर परिभाषित किया जाएगा. ई-कॉमर्स वेबसाइट को गैर जरूरी सामानों की सप्लाई करने की अनुमति मिल सकती है.

अब तक जहां ऑफिस और फैक्ट्रियों में 33 फीसदी कर्मचारियों को ही काम करने की इजाजत थी, इसे बढ़ाकर 50 फीसदी किया जा सकता है.

शनिवार दोपहर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गृह मंत्री अमित शाह, गृह सचिव और पीएमओ के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ लॉकडाउन-4 के दिशा-निर्देंशों पर 2 घंटे से ज्यादा देर तक बैठक की. बैठक में मुख्यमंत्रियों की तरफ से आए सुझावों पर भी चर्चा हुई.

बैठक में लॉकडाउन-4 का मसौदा फाइनल हुआ. शुक्रवार देर रात तक अमित शाह के नेतृत्व में गृह मंत्रालय ने सभी राज्यों से मिले सुझावों पर विचार के बाद दिशा निर्देशों का खाका तैयार किया था, जिसपर पीएम के साथ शनिवार की बैठक में चर्चा हुई.

Web Title : NEW LOOK LOCKDOWN ANNOUNCED TODAY, BUS CAB SERVICE DISCOUNTPOSSIBLE

Post Tags: