निपाह वायरस के केरल में 6 नए मामले आये सामने, ऑनलाइन एक्जाम हुए पोस्टपोंड

पीटीआई के अनुसार ब्रेन को डैमेज करने वाले निपाह वायरस के केरल में 6 नए मामले सामने आए हैं. लोगों में दिखे संकेतों के कारण लोगों को कोझीकोडे मेडिकल हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया है. केरल के हेल्थ मिनिस्टर का कहना है कि दूसरा आउटब्रेक हो सकता है. हमने इस वायरस से निपटने की पूरी तैयारी कर ली है.

- सेकंड फेज के लिए हमारे पास इंतजाम हैं. हॉस्पिटल स्टॉफ को सेफ करने के लिए हमारे पास मटेरियल है. हम स्टॉफ को ट्रेनिंग भी दे रहे हैं.

- केरल की सरकार ने कोझीकोडेऔर मल्लापुरम में होने वाली मीटिंग्स को एक्टेंड कर दिया है.

- केरल में सभी रिटन और ऑनलाइन एक्जाम को 16 जून तक पोस्टपोन कर दिया है.

- कोझीकुडे डिस्ट्रिक्ट ऑथोरिटी ने भीड़-भाड़ वाली जगह पर जाने से लोगों को मना किया है.

- कोझीकोडे में समर वेकेशन के बाद स्कूल 5 जून को ओपन होंगे.

- हेल्थ डायरेक्टर के अनुसार कोझीकोडे के मेडिकल कॉलेज में कई अरेंजमेंट किए गए हैं. निपाह के मरीजों के लिए 80 रूम अलग से अरेंज किए गए हैं.

- दिल्ली सरकार ने कल यानि शुक्रवार को ही एडवाइजरी जारी की है जिसमें इस वायरस से बचने के सारे प्रिकॉशन्स बताए गए हैं. दूसरे स्टेट्स में भी एलर्ट किया गया है.

- अब तक निपाह के 203 सेम्पल को टेस्ट किया गया है. जिसमें से 18 पोजिटिव मिले थे जिनमें से 16 की मौत हो चुकी है. 17वें मरीज की डेथ निपाह से ही हुई ये कंफर्म नहीं है. वहीं 18वां मरीज अंडर ऑब्जर्बेशन में है.




 

Web Title : NIPAH VIRUS HAS 6 NEW CASES IN KERALA, RECRUITMENT EXAM ONLINE POSTPODE