रथ यात्रा महोत्सव को लेकर तैयारियां हुई पूरी, बैठक में 300 स्वयं सेवको की हुई व्यवस्था

निरसा : जगन्नाथ रथ यात्रा महोत्सव को लेकर पुरी तैयारी कर ली गयी है, जिसको लेकर मंदिर कमिटी के सचिव मंजीत सिंह की अध्यक्षता में शुक्रवार को बैठक किया गया l बैठक के दौरान मंजीत सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि भव्य शोभा रथ यात्रा गाजे बाजे व धूमधाम के साथ शनिवार को मंदिर के प्रांगण से निकाली जायेगी, जो रथ यात्रा निरसा के विभिन्न क्षेत्रो का भ्रमण करते हुए भालजोरिया स्थित मासी बाड़ी पहुचेगी l रथ में विराजमान भगवान जगन्नाथ भाई
वल्भद्र व बहन सुभद्रा होगी, 8 दिनों तक मासी बाड़ी में रहेंगे जहाँ  उनकीविधि विधान के अनुसार पूजा अर्चना होगी व नवें दिन पुनः (उल्टा रथ यात्रा) मंदिर प्रांगण पहुचेगी l शनिवार को सुबह 10 बजे से भागवत कथा का आयोजन किया जायेगा व 2 बजे से महाप्रसाद का वितरण किया जायेगा अपराह्न 3
बजे से शोभा रथ यात्रा का शुभारम्भ किया जायेगा l कार्यक्रम के दौरानमुख्य अतिथियो का अंग वस्त्र देकर सम्मान किया जायेगा l कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए 300 स्वयं सेवको की व्यवस्था की गयी है, सुरक्षा की दृष्टि को देखते हुए स्वयं सेवक भक्त श्रद्धालु गण व रथ के साथ चलने वाले. आगंतुको की भीड़ का निगरानी करेंगे l8 कार्यक्रम में अभाविप के सदस्य भीशामिल रहेंगे l बैठक में मंदिर कमिटी के सचिव मंजीत सिंह प्रबोध चंद्रा रबिन्द्र प्रधान मनोज सिंह एस के सिंह  कुंजबिहारी मिश्रा सुरेश सिंह सुभाशीष मंडल संटी सिंह विक्की सिंह  हरिवंश पाण्डेय बिट्टू पाण्डेय हरिशंकर सिंह सरोज यादव कुंदन सिंह सज्जाद अंसारी डी एन प्रसाद यादव सुबोध बरइ सुभाष अग्रवाल सुरेन्द्र शर्मा शुभम शर्मा गोरांगो गोराई सुभाष
चंद्र मंडल बबलू तिवारी संजीव रजवार नरेश मंडल आलोक कुमार सिंह जीतू राजवंशी भूपेंद्र सिंह आयुष कुमार शिवशंकर दास गोपाल कुमार नवल किशोर साव सुरज कुमार सहित मंदिर कमिटी के सदस्य गण उपस्थित थे l

Web Title : ON THE FESTIVAL OF RATH YATRA, A MEETING OF 300 SELF SERVANTS HAS BEEN COMPLETED.

Post Tags:

शोबF