275 शहरों में प्याज 19 रुपये तक हुआ महंगा, जबकि 150 शहरों के लोगों को राहत

देश के 275 शहरों पिछले तीन हफ्ते में प्याज के भाव 1 रुपया से लेकर 19 रुपये प्रति किलो तक बढ़ चुके हैं. होजई में शुक्रवार को प्याज 49 रुपये किलो बिका. इससे पहले यह 30 रुपये था. इसी तरह बरनाला, शहडोल, बालाघाट में प्याज 15 रुपये किलो महंगा हो गया है. गौतम बुद्ध नगर, झारग्राम और लांगटलाई में 14 रुपये का इजाफा हुआ है तो बालासोर, रामपुर, अगरताला से लेकर गोरखपुर, जयपुर, पुरी, पोर्टब्लेयर तक सैकड़ों शहरों में प्याज का भाव 5 रुपये से 13 रुपये तक बढ़ चुके हैं.


उपभोक्ता मंत्रालय की वेबसाइट पर दिए गए आंकड़ों के मुताबिक लगभग 150 शहरों में प्याज के दाम अगस्त के शुरू के दिनों वाले रेट पर ही मिल रहे हैं. इनमें कोई उतार-चढ़ाव नहीं हुआ है. इसके उलट बागपत, राजकोट, शामली, मऊ, अररिया समेत 26 शहरों में प्याज 1 से 15 रुपये तक सस्ता हुआ है.

Web Title : ONION PRICES HIKED BY UP TO RS 19 IN 275 CITIES, RELIEF FOR PEOPLE IN 150 CITIES

Post Tags: