सुरंग से निकले 41 मजदूरों से पीएम मोदी की बात

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सुरंग से 17 दिन बाद सुरक्षित बाहर निकाले गए मजदूरों से फोन पर बातचीत की है. पीएम मोदी ने सफल रेस्क्यू पर अपनी खुशी जाहिर करते हुए इसे बाबा केदार और भगवान बद्री की कृपा बताई.  पीएम मोदी ने सुरंग में मजदूरों का नेतृत्व करने वाले गबर सिंह और शबा अहमद से बातचीत की. शबा और गबर ने भी अंदर बिताए दिनों के अनुभव पीएम मोदी के साथ साझा किए.

पीएम मोदी ने शबा से बातचीत करते हुए कहा, ´सबसे पहले मैं आपको बधाई देता हूं कि इतने संकट के बाद भी निकल पाए. मेरे लिए तो बहुत खुशी की बात है, मैं शब्दों में वर्णन भी नहीं कर सकता हूं. वरना कुछ भी बुरा हो जाता तो शायद मन को कैसे संभाल पाते कहना कठिन था. यह केदारनाथ बाबा की, बद्रीनाथ भगवान की कृपा रही कि आप लोग सकुशल रहे हैं. ´

पीएम मोदी ने कहा, ´16-17 दिन समय कम नहीं होता. आप लोगों ने बहुत हिम्मत दिखाई और एक दूसरे का हौसला बनाए रखा. क्योंकि ऐसे समय, रेलवे के डिब्बे में भी साथ साथ चलते हैं तो कभी ना कभी तो तू-तू-मैं-मैं हो जाती है. लेकिन उसके बावजूद भी आपने धैर्य रखा. मैं लगातार जानकारियां लेता रहा था, मुख्यमंत्री से भी संपर्क में रहता था. मेरे पीएमओ के अफसर वहां बैठे थे. लेकिन चिंता तो कम होती नहीं है, जानकारियों से समाधान तो होता नहीं है. जितने भी श्रमिक निकलकर आए हैं, उनके परिवार का पुण्य भी काम आया है. ´

Web Title : PM MODI INTERACTS WITH 41 MIGRANT WORKERS WHO CAME OUT OF TUNNEL

Post Tags: