स्वच्छता अभियान पर निकले पीएम मोदी ट्रैफिक जाम में फंसे

नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को ´स्वच्छता ही सेवा आंदोलन´ की शुरुआत की. उन्होंने वीडियो कांफ्रेंस के जरिये मध्य प्रदेश के राजगढ़ में कार्यक्रम की शुरुआत की. वे स्वच्छता आंदोलन को प्रमोट करने के पहाड़गंज के  बाबा साहब अंबेडकर सीनियर सेकेंडरी स्कूल पहुंचकर झाड़ू लगाई, लेकिन इससे पहले उन्हें दिल्ली के ट्रैफिक जाम से भी जूझना पड़ा है.


पीएम मोदी स्वच्छता आंदोलन को किया प्रमोट करने के लिए दिल्ली के पहाड़गंज स्थित साहब अंबेडकर सीनियर सेकेंडरी स्कूल में कार्यक्रम था. पीएम के रूट को बंद नहीं किया गया था, जिसके चलते आम लोगों का रोड पर आना जाना जारी रहा. इसका नतीजा रही है कि पीएम जब अपने काफिले के साथ निकले तो उन्हें ट्रैफिक जाम फंसना पड़ गया.


हालांकि पीएम ट्रैफिक जाम में फंसने के बावजूद स्कूल पहुंचे और उन्होंने झाड़ू उठाकर सफाई की. इसके बाद वे स्कूल के छात्रों के साथ संवाद किया. मोदी सरकार के कई मंत्रियों ने भी ´स्वच्छता ही सेवा आंदोलन´ के लिए कई अलग-अलग जगहों पर झाड़ू लगाई.


Web Title : PM MODI ON SANITATION CAMPAIGN CAUGHT IN TRAFFIC JAM

Post Tags: