पाक घुसपैठ की नई साजिश, बना रहा डबल डेकर बंकर

पाकिस्तान एक बार फिर एलओसी पर संघर्ष विराम का उल्लंघन कराने की कोशिशों में लगा है, वहीं दूसरी तरफ वह भारत-पाक अंतरराष्ट्रीय सीमा पर भी घुसपैठ के लिए अपनी नजर गड़ाए हुए हैं. जानकारी के अनुसार पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई घुसपैठ कराने के लिए जम्मू-कश्मीर में अंतरराष्ट्रीय सीमा के उस पार कई जगहों पर डबल डेकर कंक्रीट बंकर बनाने में जुटा हुआ है.

सूत्रों ने जानकारी दी है कि पाकिस्तान इस तरीके के बंकर बनाकर आतंकियों इन बंकरों में छिपाने की फिराक में है वहीं अगर आतंकी घुसपैठ करने में नाकाम रहते हैं तो इनको कैसे बचाया जाए उसकी भी पूरी कोशिश पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई और पाक रेंजर्स कर रहे हैं.

सूत्रों ने जानकारी दी है कि इस तरीके की घुसपैठ के लिए और घुसपैठ के दौरान आतंकियों को कवर फायर देने के लिए पाकिस्तान रेंजर्स ने जम्मू-कश्मीर की अंतरराष्ट्रीय सीमा के उस पार सुखमल में करीब तीन दर्जन से ज्यादा डबल डेकर बंकर तैयार कर लिए हैं.

साथ ही और भी बंकर बनाने की कोशिश में जुटा हुआ है. सूत्रों ने जानकारी दी है कि अंतरराष्ट्रीय सीमा से इन बंकरों की दूरी महज 600 मीटर है यानी कि आतंकी अब पाकिस्तान की शह पर अंतरराष्ट्रीय सीमा के 600 मीटर दूरी तक आ कर सकते हैं.

हालांकि बीएसएफ इस तरीके के पाकिस्तान के कंस्ट्रक्शन पर नजर रखे हुए हैं. हाल ही में बीएसएफ ने इस बाबत एक रिपोर्ट गृह मंत्रालय को दी है. जिसमें जानकारी दी गई है कि पाकिस्तान किस तरीके से कंक्रीट बंकर बनाने में जुड़ा हुआ है. रिपोर्ट में यह भी जानकारी दी गई है कि पाकिस्तान सिर्फ बंकर ही नहीं बना रहा बल्कि मिट्टी के बड़े-बड़े बांध बनाकर आतंकियों को छिपाने और उनको बीएसएफ की गोली से बचाने में जुटा हुआ है.

क्यों बना रहा डबल डेकर बंकर 

पाकिस्तान जम्मू-कश्मीर अंतरराष्ट्रीय सीमा पर कई जगह डबल डेकर बंकर बना रहा है. आतंकी घुसपैठ के दौरान कवर फायर देने के लिए पाक ऐसे 3 दर्जन से ज्यादा बंकर बना रहा है. बीएसएफ सूत्रों की ये बड़ी खबर आजतक के हाथ लगी है. कश्मीर अंतरराष्ट्रीय सीमा से महज 600 मीटर की दूरी पर पाक रेंजर्स खतरनाक बंकर बना रहे हैं. सूत्रों के मुताबिक जम्मू के सामने पाकिस्तान के सुकमल में बना रहा है. 3 दर्जन से ज्यादा डबल डेकर बंकर बनाए जा रहे हैं.

सूत्रों के मुताबिक इस जगह मसरूर बड़ा भाई लॉन्च पैड है जहां से आतंकी घुसपैठ के समय आतंकियों को लॉजिस्टिक सपोर्ट के लिए ऐसे कंक्रीट बंकर बनाए जा रहे हैं. यहां पर बड़े स्तर पर पाक रेंजर्स आतंकी घुसपैठ और संघर्ष विराम के उल्लंघन के लिए मिट्टी के ऊंचे-ऊंचे टीले भी बना रहा है.

पाक की फायरिंग में 4 दिनों में 4 जवान शहीद

जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा से लगे इलाके में पाकिस्तानी स्नाइपर की फायरिंग में सोमवार को एक सैनिक शहीद हो गया जबकि एक अन्य जख्मी हो गया. पाकिस्तानी स्नाइपर्स लगातार भारतीय जवानों को निशाना बना रहे हैं और बीते एक हफ्ते में चार जवान स्नाइपर की गोली से शहीद हो गए.

शनिवार और रविवार को भी राजौरी जिले में सुंदरबनी और नौशेरा सेक्टरों में दो सैन्यकर्मी पाकिस्तानी स्नाइपरों की गोली का शिकार बने थे जबकि एक दिन पहले इसी तरह के एक हमले में जम्मू जिले के अखनूर सेक्टर मे सेना के पोर्टर की जान चली गई थी.

जानकारी के मुताबिक सोमवार को शाम सवा पांच बजे नियंत्रण रेखा पर कृष्णा घाटी सेक्टर (मेंढर) में बिना उकसावे के संघर्ष विराम का उल्लंघन करते हुए फायरिंग शुरू कर दी. इसमें एक सैनिक शहीद हो गया जबकि एक अन्य घायल हो गया.

Web Title : PAKISTAN PLAN INFILTRATION LOC INTERNATIONAL BORDER DOUBLE DECKER BUNKER