पट्रोल 0.24 पैसे और डीजल 0.32 पैसे हुआ महंगा

नई दिल्ली : राजधानी में सप्ताह के पहले दिन सोमवार को भी पेट्रोल व डीजल के दामों में तेजी देखी गई. राजधानी दिल्ली में जहां पेट्रोल की कीमत 24 पैसे बढ़ कर 83. 73 रुपये प्रति लीटर हो गई वहीं डीजल की कीमतें 30 पैसे बढ़ कर 75. 09 रुपये हो गईं. वहीं मुंबई में पेट्रोल की कीमतें 90 रुपये के स्तर को पार कर चुकी हैं. सोमवार को पट्रोल की कीमतें 0. 24 पैसे बढ़ कर 91. 08 रुपये प्रति लीटर हो गईं. जबकि यहां डीजल की कीमतों में 0. 32 पैसे की वृद्धि देखी गई. यहां डीजल की कीमतें 79. 72 रुपये पर पहुंच चुकी हैं.

रविवार को भी हुई थी बढ़ोतरी

पेट्रोल और डीजल की कीमतों में लगातार इजाफा जारी है. रविवार को भी पेट्रोल की कीमतों में 9 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी दर्ज की गई. राजधानी दिल्‍ली में रविवार को पेट्रोल की कीमत 83. 49 रुपये प्रति लीटर हो गईं. शनिवार को यहां पेट्रोल की कीमत 83. 40 रुपए प्रति लीटर थी. वहीं दिल्‍ली में रविवार को डीजल का दाम 16 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी के साथ 74. 79 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गई थी. मुंबई में 9 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी के बाद पेट्रोल की कीमत रविवार को 90. 84 रुपए प्रति लीटर हो गईं. वहीं डीजल में 17 पैसे की बढ़ोतरी दर्ज की गई. इसके बाद आर्थिक राजधानी मुंबई में रविवार को डीजल की कीमत 79. 40 रुपये प्रति लीटर हो गई है. शनिवार को यहां डीजल का दाम 79. 23 रुपए था.


Web Title : PATROL 0.24 MONEY AND DIESEL 0.32 MONEY EXPENSIVE