राफेल डील पर राहुल ने मोदी से मांगा इस्तीफा

नई दिल्ली : कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने राफेल डील के मामले पर गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जमकर हमला बोला. राहुल गांधी ने कहा कि अनिल अंबानी की कंपनी को लड़ाकू विमान बनाने का कोई अनुभव नहीं था फिर भी उन्हें मोदी जी ने पार्टनर बनवाया.

राहुल गांधी का कहना है कि ये सीधे तौर पर अंबानीजी को 30 हजार करोड़ का मुआवजा देने का मामला है. प्रधानमंत्री इसके लिए सीधे तौर पर जिम्मेदार हैं. राहुल गांधी ने कई सवाल खड़े किए.

1. फ्रांस में दस्तावेजों से खुलासा हुआ है कि राफेल डील में अंबानी जी को पार्टनर भारत सरकार ने बनवाया.

2. राफेल पर पहले फ्रांस के पूर्व राष्ट्रपति ने खुलासा किया था. अब राफेल के सीनियर एग्जीक्यूटिव ने खुलासा किया है. दोनों के खुलासे से साफ है कि पीएम मोदी ने अनिल अंबानी को कॉन्ट्रैक्ट दिलाया.

3. भ्रष्टाचार का इससे साफ मामला हो ही नहीं सकता.

4. प्रधानमंत्री मोदी जी अगर इस मामले पर जवाब नहीं दे रहे हैं तो इस्तीफा दें.

5. प्रधानमंत्री ने अनिल अंबानी को अनुभव न रहते हुए भी राफेल का ठेका दिलवाया. अनिल अंबानी जी 43 हजार करोड़  के कर्जे में हैं. ये सीधे तौर पर अनिल अंबानी को 30 हजार करोड़ का मुआवजा देने का मामला है.

6. मैंने संसद में प्रधानमंत्रीजी से राफेल पर सवाल पूछे तो उन्होंने आंख तक नहीं मिलाई. इस मामले की जेपीसी जांच क्यों नहीं कराते?

7. रक्षा मंत्री को फ्रांस में Dassault कंपनी जाना है इसलिए वे वहां के दौरे पर हैं.

8. पीएम अंबानी के पीएम हैं, देश के नहीं. उन्होंने अंबानीजी के चौकीदार की भूमिका निभाई है.

Web Title : RAHUL ON RAFAEL DEAL SEEKS RESIGNATION FROM MODI