रेलवे ने कई ट्रेनों का बदला टाइम टेबल, सफर से पहले देखें ये लिस्ट

इंडियन रेलवे ने कई ट्रेनों के टाइम टेबल में अचानक बदलाव किए हैं. इसमें 8 स्पेशल पैसेंजर ट्रेनें शामिल हैं जिनके समय में बदलाव किया गया है. बता दें कि इस समय इंडियन रेलवे 230 विशेष ट्रेनों को चला रहा है. इन सभी ट्रेनों में 120 दिन पहले बुकिंग की सुविधा के साथ-साथ रेलवे ने यात्रा से जुड़ी गाइडलाइन भी तय की है. इस बीच रेलवे ने कई बार ट्रेनों के टाइम टेबल में बदलाव भी किए हैं.

1. ट्रेन नंबर 02442 और 02441, नई दिल्ली-बिलासपुर-नई दिल्ली राजधानी स्पेशल के समय में बदलाव किया गया है. ट्रेन नंबर 02442 नई दिल्ली से पहले शाम 4 बजे प्रस्थान करती थी लेकिन बदले हुए टाइम के मुताबिक यह ट्रेन नई दिल्ली से अब 3. 45 बजे प्रस्थान करेगी और झांसी, भोपाल, नागपुर के रास्ते 12 बजे बिलासपुर पहुंचेगी. पहुंचने के समय में कोई बदलाव नहीं किया गया है.

वहीं, ट्रेन नंबर 02441 बिलासपुर से 2 बजे प्रस्थान करेगी और रायपुर, नागपुर, भोपाल और झांसी के रास्ते सुबह 10. 50 मिनट पर नई दिल्ली पहुंचेगी. यह ट्रेन 4 जुलाई 2020 से नई दिल्ली से प्रत्येक मंगलवार और शनिवार को व बिलासपुर से 6 जुलाई 2020 से प्रत्येक सोमवार और गुरुवार को रवाना होगी.

2. ट्रेन नंबर 02434 और 02433, नई दिल्ली-चेन्नई सेंट्रल-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस स्पेशल के टाइम टेबल में भी बदलाव किया गया है. ट्रेन नंबर 02434 नई दिल्ली से 3. 45 बजे प्रस्थान करेगी और झांसी, भोपाल, नागपुर व विजयवाड़ा के रास्ते रात 8. 40 बजे चेन्नई सेंट्रल पहुंचेगी.

वहीं, ट्रेन नंबर 02433 (चेन्नई सेंट्रल-नई दिल्ली राजधानी) चेन्नई से सुबह 6. 35 बजे प्रस्थान करेगी और नई दिल्ली 11 बजे पहुंचेगी. यह ट्रेन नई दिल्ली से प्रत्येक सोमवार और गुरुवार को व चेन्नई सेंट्रल से प्रत्येक बुधवार और शनिवार को रवाना होगी.

3. ट्रेन नंबर 02438 और 02437, नई दिल्ली-सिकंदराबाद-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस स्पेशल का समय भी बदल गया है. नई दिल्ली से चलने वाली ट्रेन नंबर 02434 अब 3. 45 बजे प्रस्थान करेगी और झांसी, भोपाल, नागपुर के रास्ते सिकंदराबाद 2 बजे पहुंचेगी.

वहीं, ट्रेन नंबर 02437 (सिकंदराबाद-नई दिल्ली राजधानी) सिकंदराबाद से दोपहर 1. 15 बजे प्रस्थान करेगी और नई दिल्ली सुबह 10. 50 बजे पहुंचेगी. यह ट्रेन नई दिल्ली से प्रत्येक रविवार को और सिकंदराबाद से प्रत्येक बुधवार को चलेगी.

4. रेलवे ने 2 जुलाई यानी आज से ट्रेन नंबर 02951 और 02952, मुंबई सेंट्रल-नई दिल्ली-मुंबई सेंट्रल राजधानी एक्सप्रेस की रफ्तार को बढ़ाने का फैसला किया है. इसके लिए रेलवे ने टाइम टेबल में भी बदलाव किए हैं. अब ट्रेन नंबर 02951 मुंबई सेंट्रल से शाम 5. 30 में रवाना होगी और नई दिल्ली सुबह 8. 50 बजे पहुंच जाएगी.

वहीं, ट्रेन नंबर 02952 नई दिल्ली से शाम 5 बजे प्रस्थान करेगी और मुंबई सेंट्रल सुबह 8. 40 बजे पहुंच जाएगी.


Web Title : RAILWAYS REPLACE SEVERAL TRAINS WITH TIME TABLE, CHECK OUT THE LIST BEFORE TRAVEL

Post Tags: