बुर्का हटाओ, तुम्हारा खूबसूरत चेहरा नहीं दिख रहा महिला से बोला पुलिस अधिकारी खूब मचा हंगामा

चेन्नई में एक हेड कांस्टेबल को मुस्लिम महिला से अभद्रता के आरोप में सस्पेंड कर दिया गया है. रिपोर्ट के मुताबिक, इस पुलिस अधिकारी ने महिला से उसका बुर्का हटाने के लिए कहा था. इतना ही नहीं, ऑफिसर ने कहा कि तुम्हारा खूबसूरत चेहरा नहीं दिख रहा है. इसलिए तुम अपना बुर्का हटा दो. यह महिला पुलिस स्टेशन गई हुई थी, जहां उसके साथ इस तरह का बर्ताव हुआ. दरअसल, महिला की एक गाड़ी चोरी हो गई जिसे लेकर उसने शिकायत दर्ज कराई थी. वह अपनी शिकायत को लेकर जांच का अपडेट लेने आई हुई थी.


टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, 14 फरवरी को इस महिला का दोपहिया वाहन चोरी हो गया था. इसे लेकर उसने FIR दर्ज कराई थी. शिकायत के आधार पर केस दर्ज किया गया था और बाद में गाड़ी बरामद भी कर ली गई. इस मामले में हेड कांस्टेबल ने फातिमा से कहा कि अगर उसे अपना स्कूटर वापस चाहिए तो इसके लिए कोर्ट जाना होगा. यह सुनकर वह परेशान हो गई और रोने भी लगी. इस पर ऑफिसर ने कहा, ´तुम तो रोते हुए भी खूबसूरत लग रही हो. एक काम करो कि अपना बुर्का हटा दो यह तुम्हारे सुंदर चेहरे को ढक रहा है. ´


शुरुआती जांच के आधार पर लिया गया ऐक्शन
पुलिस अधिकारी के मुंह से इस तरह की बातें सुनकर फातिमा को बहुत बुरा लगा. उसने इसे लेकर हेड कांस्टेबल के खिलाफ शिकायत दर्ज करा दी. अब इस केस को लेकर भी पुलिस टीम की ओर से ऐक्शन लिया गया है. शुरुआती जांच के आधार पर आरोपी पुलिस ऑफिसर को सस्पेंड कर दिया गया है. इस मामले को लेकर सोशल मीडिया पर भी काफी चर्चा हो रही है. इंटरनेट यूजर्स ने इस घटना पर हैरानी जताई है और कहा कि अगर पुलिस अधिकारी ही ऐसा बर्ताव करेंगे तो कैसे सुधार होगा. आरोपी ऑफिसर के खिलाफ सख्त ऐक्शन लिया जाना चाहिए.  
Web Title : REMOVE THE BURQA, YOUR BEAUTIFUL FACE IS NOT VISIBLE, THE POLICE OFFICER TOLD THE WOMAN, THERE WAS A LOT OF RUCKUS

Post Tags: