SI Exam 2021: टॉपर भी निकला मुन्नाभाई; क्या है राजस्थान का दारोगा भर्ती घोटाला

राजस्थान में एसआई भर्ती परीक्षा पेपर लीक मामले में एसओजी ने बड़ा खुलासा किया है. एसओजी के माने तो एसआई भर्ती परीक्षा का टाॅपर पेपर लीक से एसआई बना था. एसओजी ने अब तक 15 ट्रेनी एसआई को हिरासत में लिया है. जबकि एसओजी का कहना है कि इस मामले में बड़े खुलासे हो सकते है. इस बीच कैबिनेट मंत्री किरोड़ी लाल मीणा ने दावा किया है कि पेपर लीक में पूर्व मंत्री शामिल है. किरोड़ी लाल आज एसओजी के एडीजी वीके सिंह से मिले. पुलिस टीम ने सब इंस्पेक्टर भर्ती 2021 की परीक्षा में शामिल होकर चयनित होने वाले ट्रेनी सब इंस्पेक्टरों की धरपकड़ की. एसआई भर्ती 2021 के टॉपर नरेश खिलेरी सहित 15 ट्रेनी एसआई को हिरासत में लिया गया. सभी को एसओजी मुख्यालय ले जाया गया है जहां उनसे पूछताछ की जा रही है. आज मंगलवार को एसआई भर्ती 2021 मामले में एसओजी बड़ा खुलासा कर सकती है.

 भर्ती को रद्द कराने को लेकर सोशल मीडिया पर चर्चा शुरू हो गई है. मंत्री किरोड़ी लाल मीणा भी इस मामले में एसओजी अधिकारियों से मिलने पहुंचे हैं. उधर आरपीएससी के सचिव रामनिवास मेहता का कहना है कि एसओजी हमसे जो जानकारी मांगेगी हम देंगे, इसके अलावा ज्यादा बोलना अनुचित होगा.. . . .

क्या भर्ती परीक्षा इस मोड पर आकर रद्द होगी

राजस्थान पुलिस एसआई और प्लाटून कमांडर भर्ती परीक्षा का आयोजन प्रदेश के 11 जिलों में 802 केंद्रों पर आयेजित हुआ था. यह परीक्षा सितंबर 2021 में आयोजित की गई थी. इस परीक्षा के लिए कुल सात लाख 97 हजार 30 अभ्यर्थियें ने आवेदन किया था. जिसमें से सिर्फ तीन लाख 80 हजार के करीब अभ्यर्थी ही शामिल हुए. यह परीक्षा तीन चरणों में हुई थी. अब इस भर्ती परीक्षा पर संकट के बादल मंडरा रहे हैं. आरपीएससी ने इसे आयोजित कराया था. परीक्षा परिणाम आ चुके हैं और अब अंतिम चरण बचा है ट्रेनिंग का सैशन पूरा होने के बाद ये अभ्यर्थी फील्ड में आने वाले हैं.

अलग अलग जिलों से पकड़े गए ट्रेनी एसआई

एसओजी की टीम सोमवार सुबह राजस्थान पुलिस अकादमी (आरपीए) पहुंची. आरपीए डायरेक्टर से अनुमति लेने के बाद 12 ट्रेनी सब इंस्पेक्टर को हिरासत में लिया गया. उधर एसओजी की दूसरी टीमों ने किशनगढ़ ट्रेनिंग सेंटर, भीनमाल और गुडामालानी से एक एक ट्रेनी एसआई को हिरासत में लिया गया. आरपीए में ट्रेनिंग कर रहे 25 सब इंस्पेक्टर्स भी संदिग्ध पाए गए हैं. एसओजी सभी संदिग्ध सब इंस्पेक्टर के दस्तावेजों की जांच कर रही है.

जगदीश विश्नोई की गिरफ्तारी के बाद एक्शन में आई एसओजी

एसओजी ने पिछले दिनों पेपर लीक मामलों के मास्टरमाइंड जगदीश विश्नोई को गिरफ्तार किया था. विश्नोई पिछले 19 साल में दर्जनों प्रतियोगिता परीक्षाओं के पेपर लीक कर चुका है. पिछले तीन साल से वह जेईएन भर्ती परीक्षा के पेपर लीक मामले में फरार था. जगदीश को गिरफ्तार किया गया तो सब इंस्पेक्टर भर्ती पेपर में हुई धांधलियों के बारे में एसओजी को अहम सुराग मिले. इसके बाद एसओजी ने एक के बाद एक 15 ट्रेनी सब इंस्पेक्टर को अलग अलग जगह से हिरासत में लिया. इस मामले में अब जल्द ही बड़ा खुलासा हो सकता है.


 

Web Title : SI EXAM 2021: MUNNABHAI ALSO TURNS OUT TO BE TOPPER; WHAT IS THE RAJASTHAN SI RECRUITMENT SCAM?

Post Tags: